स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक अररिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा शुक्रवार को दूसरी बार अररिया पहुंचे. यहां उन्होंने समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिलाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम संबंधी मामलों की गहन समीक्षा की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में 01 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर जारी विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर ने बताया कि 01 अगस्त 2025 को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया था. इसके उपरांत दावा-आपत्ति, सूची का शुद्धिकरण, त्रुटियों के निराकरण व नये मतदाताओं के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. बैठक में उन्होंने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उनका फीडबैक प्राप्त किया. उनके सुझावों को गंभीरता से लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई का उन्हें आश्वास दिया. बताया कि दावा-आपत्ति हेतु विशेष कैंप का आयोजन 02 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक निर्धारित है. कोई भी नागरिक नाम जोड़ने, हटाने व इसमें किसी तरह का कोई सुधार के लिये सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद व नगर पंचायत कार्यालयों में आयोजित शिविर में आवेदन दे सकता है. राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से उन्होंने निर्वाचन सूची के प्रारूप को गहन अवलोकन करते हुए संबंधित किसी भी तरह की विसंगती की सूचना निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ या बीएलओ सुपरवाइजर को तत्काल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. ताकि समय पर सुधार संभव हो सके. जिन निर्वाचकों का नाम 24 जून 2025 तक मतदाता सूची में था. लेकिन 01 अगस्त को प्रकाशित सूची में शामिल नहीं हुआ है. उनकी सूची सभी मतदान केंद्रों, पंचायत भवन, नगर कार्यालयों व प्रखंड कार्यालयों में प्रदर्शित कर दी गयी है. यह विवरण आयोग के पोर्टल पर भी उपलब्ध है. जिले में 99.18 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज प्राप्ति का कार्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी बैठक में दी गयी. बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी राम बाबू कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

