कुर्साकांटा. बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मी संघ के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर शनिवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों की मांग है जिसकी मांग पूर्व से ही की जा रही है. स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि 08 सूत्री मांगों में स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक करने, ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 1353664 दिनांक 05 नवंबर 2022 के तहत संविदा लागू करने, पंचायती राज विभाग से निर्गत पत्र के तहत 20 हजार रुपये प्रति माह लागू करने, सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक करने, सभी बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने, स्वच्छता कर्मी का मानदेय कम से कम दस हजार प्रतिमाह करने आदि अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक में पूनम भारती, विजय कुमार मंडल, अभिषेक, गौरव, शशि कुमार, राज कमल मंडल, वरुण कुमार, चुन्नी देवी, मनोज कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह, विष्णुदेव मंडल, पूर्णिमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

