22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफसीआइ गोदाम में प्राइवेट व्यक्ति कर रहे दखलंदाजी

जविप्र दुकानदारों ने जताया विरोध

भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम एफसीआइ गोदाम एक बार फिर विवादों में घिर गया है. जन वितरण प्रणाली पीडीएस के विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि यहां एक निजी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से गोदाम संचालन में हस्तक्षेप कर रहा है. इसको लेकर विक्रेताओं ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार गोदाम में पदस्थापित केवल एजीएम विनिता कुमारी व एक डाटा एंट्री ऑपरेटर नियमित रूप से काम करते हैं. इसके बावजूद सुमित कुमार नामक एक निजी व्यक्ति अनाज की लोडिंग-अनलोडिंग से लेकर कई गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल रहते हैं. इससे गोदाम की पारदर्शिता व कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. पीडीएस विक्रेताओं का कहना है कि गोदाम का संचालन केवल एफसीआइ कर्मियों व ठेकेदारों के जिम्मे होना चाहिए. किसी बाहरी व्यक्ति की दखलंदाजी से यह संदेह गहराता है कि कही न कहीं घालमेल व भ्रष्टाचार की संभावना बन रही है. मामले पर एजीएम विनिता कुमारी ने कहा कि उक्त निजी कर्मी को उन्होंने अपनी सुविधा के लिए रखा है. हालांकि जब पत्रकारों ने उस कर्मी की तनख्वाह व नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सवाल पूछे तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. इससे संदेह गहराता जा रहा है कि यह सब उनकी जानकारी व संलिप्तता से ही हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel