अररिया. जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में शुक्रवार को परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता सुदृढ़ करने में मास्टर कोच की भूमिका व उत्तरदायित्व विषय पर महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की. जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया. बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, डीएमएनई पंकज कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार पीसीआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, सहयोगी कैशलेश कुमार शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक में जिले में कुल प्रजनन दर टीएफआर की समीक्षा की गयी. इसे नियंत्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. राज्य स्तर से आये पीएसआइ इंडिया के सीनियर प्रोग्राम लीडर अनुपम कुमार ने परिवार नियोजन सेवाओं के प्रभावी कवरेज के लिए विभिन्न हस्तक्षेपों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि उच्च प्रभाव वाले हस्तक्षेप व श्रेष्ठ प्रथाओं कार्यशैली का हिस्सा बनाने पर विशेष जोर दिया. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि मास्टर कोच स्वास्थ्य कर्मियों की सतत मार्गदर्शन व निगरानी करें. परिवार नियोजन सेवाओं की गुणवत्ता को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कर्मियों के क्षमता निर्माण पर उन्होंने विशेष जोर दिया. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने परिवार नियोजन सेवाओं के महत्व पर चर्चा करते हुए सामुदायिक स्तर तक परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच बढ़ने से जनसंख्या नियंत्रण व मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होगा. पीएसआइ इंडिया के जिला प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण वच सहयोगी कैशलेश कुमार शुक्ला ने इंप्लांट सेवाओं पर चर्चा करते हुए मास्टर कोचों से जरूरतमंद दंपतियों को प्रेरित कर इस सेवा के लिए फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भेजे जाने का अनुरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

