पलासी. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉ तालिब ने बताया कि शिविर में करीब एक सौ लोगों के बीपी व शुगर की जांच की गयी. इस क्रम में 75 प्रतिशत लोगों में शुगर पाया गया है. वहीं 40 प्रतिशत लोगों में बीपी की शिकायत मिली है. शिविर में संबंधित रोगियों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों में सहदेव मांझी, एएनएम सुमन कुमारी, दुर्गा कुमारी सहित दर्जनों मरीज मौजूद थे.
—–मारपीट में दो लोग घायल
प्रतिनिधि, पलासी. प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में ग्यासपुर गांव की बीवी मंतसा व बनगमा गांव की अरसना शामिल हैं. दोनों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है और इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

