10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ से दस महीने मिले रोजगार

मास्टर ट्रेनर्स ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कुर्साकांटा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से एक कठिन फिजिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेशनल इनलैंड नेविगेशन इंस्टीट्यूट पटना में मास्टर्स ट्रेनर्स को तैराकी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया. इस प्रशिक्षण के बाद बिहार राज्य के सभी मास्टर्स ट्रेनर्स बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व विभिन्न जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में विभिन्न अवसरों पर आदेशानुसार कार्यों का दिन रात का परवाह किये बिना कार्यों को संपादित करते हैं. मास्टर ट्रेनर्स की विभिन्न मांगों को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा में शनिवार को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें वर्ष में आठ से दस महीने रोजगार की गारंटी देने, एसडीआरएफ के तर्ज पर बीमा उपलब्ध कराने, गहरे पानी में व्यक्ति को खोजने को लेकर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर मास्टर ट्रेनर्स में विकास कुमार मंडल, राजेश कुमार दास, रूपेश कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल, डब्लू कुमार, नरेश महलदार, बजरंगी कुमार सिंह, अनिल कुमार, सुमन कुमार, मुकेश कुमार, चुनचुन कुमार, विकास महलदार, निर्मल महलदार, अजय कुमार, श्रवण कुमार, विजेंद्र कुमार,अजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel