-4- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कूढ़ेली में स्थित शिक्षण संस्थान मदरसा मजहरुल उलूम पोखर बस्ती व कूढ़ेली परिसर में एक दिवसीय जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन मौलाना व मुफ्ती हजरत शकील अहमद कासमी राजस्थान की अध्यक्षता व मौलाना फिरोज नोमानी के संचालन में किया गया. आयोजित जलसा में मुख्य व विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए हजरत मौलाना अब्दुल करीम साहब चतुर्वेदी कटिहार, मौलाना महबूब मजाहिरी सहरसा, मौलाना अब्दुर्रहमान कासमी,मौलाना नईमुद्दीन नदवी, मौलाना मारूफ राही और खालिद सैफुल्लाह नदवी,मौलाना सादाब साहब,हाफिज उमर फारूक साहब सहित अन्य उलेमाओं ने अपने तकरीर के दौरान कहा कि शिक्षा के बिना आज के दौड़ में समाज का विकास संभव नही है मगर केवल दुनियावी शिक्षा हासिल कर हम कामयाब नहीं हो सकते है. हमें दुनिया व आखरत में कामयाबी हासिल करने के लिए दुनियावी शिक्षा के अलावा दीन का शिक्षा हासिल करना होगा.उलेमाओं ने कहा कि जब हम अपने बच्चों को दुनियावी शिक्षा के साथ साथ दीन की शिक्षा भी पूरी ताकीद के साथ देंगे तो बच्चे के अंदर बड़े छोटे का तहजीब,अदब और फर्ज,पड़ोसियों के हकूक मां बाप के फरमाबरदारी को बच्चे जानेंगे. उलेमाओं ने अपने तकरीर के दौरान कहा कि अल्लाह और उसके रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लाहो अलयहेवसल्लम के बताये हुए रास्ते पर चलेंगे तो ही हम कामयाब होंगे. इस मौके पर शायर ए इस्लाम मौलाना मोहसिन आज़ाद, मुफ्ती नसीमुद्दीन साहब कारी दानिश,हाफिज सादाब फरहान साहब ने नात-ए-पाक पेश कर महफ़िल में रूहानी समा बांध दिया. मौके पर मदरसा के नाजिम व उस्ताद मुफ़्ती मोज़म्मिल मोजाहिरी साहब,मौलाना सरवर आलम साहब,कारी आजाद,मौलाना मिनतुल्लाह साहब,मास्टर बेलाल अहमद,मो फैयाज अंसारी,व स्थानीय बुद्धजीवी राजद के वरिष्ठ नेता प्रो डॉ क्रांति कुंवर, प्रो उद्यानंद यादव सहित अन्य ने भी आपसी भाईचारा व शिक्षा के महत्व पर जलसा को संबोधित किया. जलसा के अंत में उलेमाओं व मौजूद लोगों ने अल्लाह के सामने हाथ उठा कर सुख समृद्धि, अमन शांति,आपसी भाईचारा के लिए अल्लाह से दुआएं की.जलसा के सफलता पूर्वक संपन्न कराने में मदरसा कमेटी के अध्यक्ष कफील अंसारी, सचिव फिरोज अंसारी, मो इम्तियाज अंसारी, राजा अली,मो सोनू आलम,मो सद्दाम,नसीम अंसारी, राशिद जुनैद,मो एजाज अंसारी, मुमताज अंसारी, दाऊद अंसारी, मो नाजिश,मो शमीम,मो मुर्तजा अंसारी, मो इकबाल अंसारी,इकराम अंसारी सहित अन्य सक्रिय होकर लगे रहे. …….. चार हाफिजों को पगड़ी पहना कर कराया दस्तारबंदी 3- प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कूढ़ेली में स्थित शिक्षण संस्थान मदरसा मजहरुल उलूम पोखर बस्ती व कूढ़ेली में हाफिज की पढ़ाई पूरी कर हाफिज बनने वाले चार हाफिजों के दस्तारबंदी कार्यक्रम को लेकर जलसा-ए-दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. उपस्थित हुए उलेमाओं में मौलाना व मुफ्ती हजरत शकील अहमद कासमी राजस्थान, मौलाना अब्दुल करीम साहब चतुर्वेदी, मौलाना फिरोज नोमानी, मौलाना महबूब मजाहिरी, हाफिज उमर फारूक साहब, मौलाना सादाब साहब, मदरसा के नाजिम मुफ़्ती मोज़म्मिल मजाहिरी साहब, मौलाना सरवर आलम,अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, सचिव फिरोज अंसारी ने मदसा से हाफिज की पढ़ाई पूरी कर हाफिज बनने वाले चार हाफिजों को पगड़ी पहना कर दस्तारबंदी कराया. इस मौके पर हाफिज का पढ़ाई पूरी कर हाफिज बन चुके चार हाफिजों क्रमशः मो हंजला पिता अब्दुर रउफ जोगबनी, मो नूर इस्लाम पिता मो यूसुफ बोचाभाग,मो एहसान पिता मो सोहराब अंसारी कुढ़ेली,मो जाकिर पिता मो जमील अंसारी कूढ़ेली फारबिसगंज निवासी उलेमाओं व उस्ताद के अलावा उनके परिजनों व मौजूद गणमान्य लोगों ने माला पहना कर व उपहार भेंट करते हुए दुआओं से नवाज़ा.हाफिज की पढ़ाई पूरी कर चुके उक्त चारों हाफिजों के परिजनों व जलसा दस्ताबंदी में मौजूद लोगों ने शहर से सटे कूढ़ेली में अवस्थित मदसा मजहरुल उलूम में दी जाने वाली दीनी व दुनियावी शिक्षा की काफी तारीफ की. मौके पर उलेमाओं ने हाफिज-ए-कुरआन की फज़ीलत पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक हाफिज-ए-कुरआन कल कयामत के दिन कम से कम 10 लोगों को जन्नत में ले जाने का जरिया बनेगा. कहा कि 10 साल का एक बच्चा भी पूरी कुरआन को अपने सीने में बसाकर इसे मुकम्मल याद कर लेता है, यह अल्लाह का बड़ा करम है. दस्तारबंदी कार्यक्रम में उलेमाओं के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है