अररिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में विकास का नया मॉडल पेश है. जिसमें उन्होंने गरीबों, महिलाओं, वंचितों बेरोजगारों व अल्पसंख्यक समाज का खास तौर से ख्याल रखा है. ये बातें जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष व जदयू युवा नेता शाद अहमद बबलू ने कही. गुरुवार की देर शाम उन्होंने अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत स्थित मैनापुर ईदगाह मैदान में जदयू के जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार में हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हुआ है. खास तौर से सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, शांति व्यवस्था व सुशासन की सरकार देने का काम किया है. नीतीश कुमार के शासनकाल से पहले लालू राज में बिहार क्या स्थिति थी वो किसी से छिपी हुई नहीं है. वहीं नीतीश कुमार जिन्हें सत्ता में आते ही बदनाम बिहार, जंगल राज व ऐसा बिहार मिला था. जिसको आज सोचकर ही दिल कांप उठता है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए दर्जनों कार्य किया है. बबलू ने कहा कि लालू व कांग्रेस ने मुसलमानों को सिर्फ भाजपा का भय दिखाकर उनका वोट लेने का काम किया. इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

