सिकटी. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. बिहार देश का ऐसा प्रथम राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सिकटी विधानसभा क्षेत्र 51 के सभी गांवों में सुबह 06 बजे से ही सभी बीएलओ गणना प्रपत्र प्रारुप वितरित कर रहे हैं. जबकि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी परवेज आलम सहित प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी व सभी सुपरवाइजर लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीएलओ घर घर जाकर सभी निर्वाचक को गणना प्रपत्र देकर समझा रहे हैं कि प्रपत्र कैसे भरना है, क्या-क्या दस्तावेज देना है. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि जब बूथ स्तरीय अधिकारी उनके घर आयें, तो आवश्यक प्रमाण-पत्र दिखाकर सहयोग करें, जिससे त्रुटिरहित व अद्यतन मतदाता सूची तैयार किया जा सके. अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. ———
शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण आवश्यक
भरगामा. भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शशिभूषण सुमन ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत करने के लिए शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण अत्यंत आवश्यक है. विशेष गहण पुनरीक्षण अभियान के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिये. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां गांव-गांव जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने व हटाने की प्रक्रिया की जानकारी दें व लोगों को फॉर्म भरने में सहायता करें. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि यह कार्य पूर्णतः गैर-राजनीतिक है व इसका उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना है. उन्होंने कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं है ऐसे पात्र व्यक्तियों को फॉर्म 6 भरवाकर सूची में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें. इसके साथ हीं मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं का नाम हटवाने के लिये फॉर्म 7 भरवाने की जानकारी भी दी. कार्यक्रम में बीपीएम जीविका दिगंबर प्रसाद, सामुदायिक समन्वयक गुंजन कुमार सहित दर्जनों जीविका दीदियां उपस्थित रही. कार्यक्रम के अंत में जीविका दीदियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पूरी सक्रियता से सहभागिता का संकल्प लिया.35डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है