जोगबनी. जोगबनी के अग्रसेन भवन में शुक्रवार को कलवार जागृति मंच के बैनर तले कलवार समाज द्वारा बलभद्र पूजा का शुभारंभ किया गया. परंपरागत रीति-रिवाजों, मंत्रोच्चारण व वैदिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की शुरुआत की गयी. सुबह से ही समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में पूजा स्थल पर पहुंचने लगे. पुजारी द्वारा शुद्धिकरण के बाद बलभद्र भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. सामूहिक आरती के दौरान जय बलभद्र महाराज के गगनभेदी नारों से पूरा अग्रसेन भवन गुंजायमान हो उठा. पूजा के अवसर पर कलवार समाज के वरिष्ठजनों ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकजुटता, परंपरा व आस्था को नई दिशा देने वाला है. मौके पर समाज अध्यक्ष मोहन भगत, कोषाध्यक्ष निप्पू भगत, श्याम भगत, शंकर भगत, पूर्व वार्ड पार्षद चंद्रकला देवी, शंभू, राहुल चौधरी, गणेश भगत, सोनू भगत, दीपक भगत, राहुल भगत, हरेराम चौधरी सहित कलवार समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

