Advertisement
दो सगी बहनों सहित तीन की मौत
फारबिसगंज के तिरस्कुंड पंचायत के मधुरा धुनिया टोला में सगी बहनें डूबी जोकीहाट के तारण पंचायत के मजगामा गांव में बालक डूबा फारबिसगंज : फारबिसगंज थानाक्षेत्र के तिरस्कुंड पंचायत के मधुरा धुनिया टोला में स्नान करने के क्रम में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि […]
फारबिसगंज के तिरस्कुंड पंचायत के मधुरा धुनिया टोला में सगी बहनें डूबी
जोकीहाट के तारण पंचायत के मजगामा गांव में बालक डूबा
फारबिसगंज : फारबिसगंज थानाक्षेत्र के तिरस्कुंड पंचायत के मधुरा धुनिया टोला में स्नान करने के क्रम में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मधुरा धुनिया टोला निवासी मोहम्मद कारे उर्फ करिया कि दो पुत्री सात वर्षीय साजो खातून व 10 वर्षीय नाजो खातून सोमवार को घर के समीप ही एक गड्ढानुमा तालाब में स्नान करने गयी थी.
स्नान के क्रम में दोनों बहन डूबने लगी. यह देख वहां मौजूद अन्य बच्चों व अन्य लोगों शोर मचाया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और तैराक मौके पर जमा हो गये और दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक दोनों को पानी से बाहर निकाल गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना से परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया है. मृतक बच्ची के मां- पिता व अन्य परिजनों के चीत्कार को देख सबों की आंखे नम थी. ग्रामीण पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement