बाबूबरही (मधुबनी) : बौंसी गांव से बीते 13 फरवरी को अपहृत शिक्षकपुत्र विपिन कुमार की अपराधियों ने हत्या कर दी है. तिरहुता गांव से उत्तर कोसी साइफन के निकट बुधवार को उसका शव मिला. उसके पिता घनश्याम पासवान बालक मध्य विद्यालय भूपट्टी में प्रधानाध्यापक हैं.
विपिन कुमार के शरीर पर चाकू के निशान हैं. लोगों ने चेहरे पर तेजाब डाले जाने की आशंका व्यक्त की है. अपहरण की प्राथमिकी बाबूबरही थाने में 19 फरवरी को दर्ज करायी गयी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बाबूबरही-लदनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार को एक युवक जानवर लेकर गया था. उसकी नजर शव पर पड़ी.
इसकी जानकारी उसने लोगों को दी. इसके बाद शव को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव देखकर यह आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या तीन-चार दिन पहले ही कर दी गयी थी. आक्रोशित लोगों ने बाबूबरही दुर्गा मंदिर एवं बस स्टैंड के निकट टायर जला कर मधुबनी-खुटौना पथ एवं संलखनिया घाट पर जाम कर बाबूबरही-लदनिया पथ पर आवागमन बाधित कर दिया.
