12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रकों के बीच में दबा ऑटो बाप-बेटी व चालक की मौत

ट्रकों के चालक समेत नौ लोग घायल ड्राइवर सहित ऑटो में सवार थे 12 लोग औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के बीच यात्रियों से भरा एक ऑटो पिस गया. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे हुए इस हादसे में ऑटो में सवार बाप-बेटी और ऑटो चालक की मौके […]

ट्रकों के चालक समेत नौ लोग घायल
ड्राइवर सहित ऑटो में सवार थे 12 लोग
औरंगाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घने कोहरे के कारण दो ट्रकों के बीच यात्रियों से भरा एक ऑटो पिस गया. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे हुए इस हादसे में ऑटो में सवार बाप-बेटी और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और नौ लोग घायल हो गये. इनमें झारखंड के रहनेवाले दोनों ट्रकों के चालक भी शामिल हैं.
वहीं, मृतकों की पहचान देव प्रखंड के दधपा गांव निवासी ऑटो चालक आनंद कुमार सिंह, देव बाजार के रहनेवाले शमशेर आलम और उनकी तीन वर्षीय बेटी जासमिन के रूप में की गयी. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह औरंगाबाद शहर से करीब 12 सवारियों को लेकर ऑटो देव के लिए चला.
इस बीच, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया-कनबेहरी गांवों के बीच घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, फिर आलू लदा टेलर से जा टकरा गया. दोनों ही ट्रकों के चालक भी घायल हो गये. चालक झारखंड के चंद्रपुरा के तेलो गांव निवासी राजेश महतो और हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र स्थित टोइवा गांव के कृष्णा यादव बताये जाते हैं.
वहीं, ऑटो में सवार देव बाजार निवासी मो फारुख, नूरजहां खातून, आरिफ, फैजान, रुबीना परवीन, मोखेता गांव के गौरव कुमार व अजय सिंह घायल हो गये. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. इधर, घटना के बाद देव सीओ राम कुमार रमण ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel