23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Women’s WC, IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से रौंदा, दर्ज की दूसरी बड़ी जीत

Ind vs WI LIVE Cricket Score: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के 10वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 155 रनों से हरा दिया है. वर्ल्ड कप में भारत की यह दूसरी बड़ी जीत है. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 170 रनों से हराया था. न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

लाइव अपडेट

भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को आज 155 रनों से हरा दिया है. वर्ल्ड कप में यह भारत की दूसरी जीत है. तीन मैचों में भारत ने दो में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान को पहले मुकाबले में भारत ने 170 रनों से हराया था. भारत न्यूजीलैंड से हार गया था.

वेस्टइंडीज को आठवां झटका

वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा है. अनिसा मोहम्मद आउट हो गयी हैं. न्यूजीलैंड को 158 रन पर आठवां झटका लगा है. भारत जीत से अब केवल दो विकेट दूर है.

वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे

वेस्टइंडीज के 150 रन पूरे हो गये हैं. 37 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 155 रन है.

वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज आउट

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आउट हो गये हैं. 23 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज की टीम 130 का आंकड़ा पार गयी है. जीत का लक्ष्य बड़ा है. ऐसे में भारत जीत की ओर आगे बढ़ता दिख रहा है.

वेस्टइंडीज की पारी शुरू

वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 318 रनों का लक्ष्य

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक से भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया है. कप्तान मिताली राज का बल्ला आज भी खामोश रहा और वह केवल 5 रन बनाकर आउट हुए.

हरमनप्रीत कौर आउट

हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं हैं. वह शतक जड़कर पवेलियन लौटीं.

पूजा वस्त्राकर आउट

पूजा वस्त्राकर आउट होकर पवेलियन लौट गईं हैं.

रिचा घोष आउट

रिचा घोष आउट हो गईं हैं. उन्हें रन आउट किया गया. रिचा घोष ने 10 गेंद खेलकर पांच रन बनाये थे. रिचा घोष के आउट होने के बाद पूजा वस्त्राकर मैदान में आईं हैं.

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा शतक

हरमनप्रीत कौर ने भी शतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्‍के जड़े. अपना शतक हरमनप्रीत ने 100 गेंद खेलकर पूरा किया. उनके साथ दूसरी छोर पर उनका साथ रिचा घोष दे रहीं हैं.

स्मृति मंधाना आउट

शतक जड़कर स्मृति मंधाना आउट हो गईं हैं. मंधाना के बाद बल्‍लेबाजी करने रिचा घोष मैदान में आईं हैं.

मंधाना का शतक

स्मृति मंधाना ने अपना शतक चौके के साथ पूरा कर लिया है. मंधाना इस समय 117 गेंद पर 119 रन बनाकर खेल रही है. दूसरी छोर से हरमनप्रीत कौर भी शतक के बेहद करीब हैं. उन्होंने 86 गेंद पर 80 रन बना लिए हैं.

मंधाना के बाद हरमनप्रीत का अर्धशतक

स्मृति मंधाना के बाद हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. हरमनप्रीत ने 75 गेंद में 7 चौकों की मदद से 65 रन बना लिए हैं. वहीं मंधान ने 80 का स्कोर पार कर लिया है.

मंधाना की शानदार पारी, जमाया अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से इस समय 58 रन बनाकर क्रीज पर जमी हुई हैं. जबकि हरमनप्रीत कौर उनका अच्छा साथ दे रही हैं. भारत ने 27 ओवर में तीन विकेट खोकर 143 रन बना लिया है.

20 ओवर में भारत के 100 रन पूरे

भारत ने अपना 100 रन 20 ओवर में पूरा किया. जिसमें भारत को तीन विकेट का नुकसान उठाना पड़ा. इस समय मंधाना और कौर बल्लेबाजी कर रही हैं.

भारत को तीसरा झटका, दीप्ति शर्मा आउट

भारतीय टीम को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर से निराश किया और 21 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं.

भारत को दूसरा झटका, मिताली राज 5 रन पर आउट

मजबूत शुरुआत के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम परेशानी में घिरती नजर आ रही है. 10वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा. कप्तान मिताली राज 11 गेेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 1 चौके की मदद से केवल 5 रन बनाकर आउट हो गयीं.

भारत को पहला झटका, भाटिया 31 रन पर आउट

भारत को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबात यास्तिका भाटिया 21 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर शकीरा सेलमैन की गेंद पर आउट हुईं. उनकी जगह लेने के लिए क्रीज पर उतरी हैं कप्तान मिताली राज.

5 ओवर में भारत का स्कोर 41 रन

भाटिया और मंधाना की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 5 ओवर में 41 रन बना लिया है. जिसमें भाटिया ने 6 चौकों की मदद से 29 रन बनाये हैं.

भाटिया की तूफानी बैटिंग, भारत की अच्छी शुरू

भारतीय सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं. उन्होंने भारतीय पारी के दूसरे ओवर में चिनेल हेनरी को तीन चौका जमाया और दूसरे ओवर में 15 रन जोड़े.

यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने पारी की शुरुआत की

टॉस जीतकर भारतीय टीम इस समय पहले बल्लेबाजी कर रही है. यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना इस समय क्रीज पर हैं. दोनों ने पारी की शुरुआत की है. पहले ओवर में भाटिया के शानदार चौके की मदद से भारत ने 6 रन का स्कोर बनाया.

प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर टीम इंडिया

प्वाइंट टेबल में इस समय भारतीय टीम पांचवें नंबर पर है. जिसमें भारत ने एक मैच में जीत दर्ज की है, तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के अभी दो अंक हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने दोनों मैच जीतकर टॉप पर मौजूद है. वेस्टइंडीज की टीम भी अपने दोनों मैच जीतकर चौथे स्थान पर बनी हुई है. प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारकर सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

भारत और वेस्टइंडीज की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. न्यूजीलैंड से हार के बावजूद कप्तान मिताली राज ने टीम को कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी विजयी टीम को बरकरार रखा है. वेस्टइंडीज ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 7 रन से हराया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने जमाया था अर्धशतक, आज भी टीम को बड़ी उम्मीद

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की एक मात्र खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर मजबूती के साथ लड़ी थीं. उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन बनाये थे. कप्तान मिताली राज ने 56 गेंदों में 1 चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज की टीम

डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किसिया नाइट, स्टेफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद (उप-कप्तान) और शकीरा सेलमैन.

भारत महिला प्लेइंग इलेवन

यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़.

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्तान मिताली राज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारत की टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी परेशानी की सबब

भारत की असफलता की बड़ी वजह टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. ओपनिंग जोड़ी शुरुआती मजबूती टीम को नहीं दे पा रही है. उसके बाद भी मिडिल ऑर्डर पर आने वाले बल्लेबाज भी टीम को स्थिरता नहीं दे पा रहे. जिससे निचले क्रम पर भारी दबाव बन रहा है. मिताली राज ने बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं.

न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया

पिछले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड की टीम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारत को न्यूजीलैंड की टीम ने 62 रनों से हराया था. जिसमें कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 260 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. लेकिन जवाब में भारतीय टीम 46.4 ओवर में ही केवल 198 रन नबाकर ऑल आउट हो गयी.

वेस्टइंडीज की टीम

स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद (उप-कप्तान), आलिया एलेने, शेमेन कैंपबेल, शमिलिया कॉनेल, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, चिनेल हेनरी, किसिया नाइट, हेले मैथ्यूज, चेडियन नेशन, करिश्मा रामहरैक , शकीरा सेलमैन, रशदा विलियम्स.

भारत की टीम

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिच घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला कुछ देर बाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अब से कुछ देर बाद भिड़ंत होगी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद आज वेस्टइंडीज को हर हाल में हराकर जीत की पटरी पर लौटना होगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें