T20 World Cup 2026: पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर पर भरोसा लेकिन रिजवान-रउफ की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी


पाकिस्तान ने T20 World Cup 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्टर्स ने बाबर आजम पर भरोसा जताया है. भारत और पाकिस्तान का मैच 15 फरवरी को होगा. 25 जनवरी को लाहौर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस टीम का ऐलान किया गया, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है.
Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम की घोषणा करते वक्त कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. टीम की कमान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) के हाथों में सौंपी गई है, वहीं टी20 स्पेशलिस्ट माने जाने वाले हारिस रउफ (Haris Rauf) और अनुभवी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
वर्ल्ड कप में पहली बार दिखेंगे ये 6 चेहरे
पाकिस्तान ने अपनी टीम में युवा खून को तरजीह दी है. 15 में से 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे.
- सलमान अली आगा
- फहीम अशरफ
- ख्वाजा मोहम्मद नफे
- मोहम्मद सलमान मिर्जा
- साहिबजादा फरहान
- उस्मान तारिक
हेड कोच माइक हेसन और चयनकर्ता आकिब जावेद ने इन नए खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. वर्ल्ड कप से पहले यह टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलकर तैयारी पुख्ता करेगी.
कब होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से हो रहा है. पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और यूएसए से होगा.
- 7 फरवरी: पाकिस्तान vs नीदरलैंड्स (पहला मैच, कोलंबो)
- 10 फरवरी: पाकिस्तान vs यूएसए
- 15 फरवरी: पाकिस्तान vs भारत (महामुकाबला, कोलंबो)
- 18 फरवरी: पाकिस्तान vs नामीबिया
BBL में फ्लॉप शो के बाद भी बाबर पर मेहरबानी
सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व कप्तान बाबर आजम के चयन को लेकर हो रही है. बाबर आजम ने हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने 104 से भी कम के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 202 रन बनाए थे, जो ऑस्ट्रेलियाई लीग में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज का सबसे खराब स्ट्राइक रेट है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव पर भरोसा जताया है और उन्हें वर्ल्ड कप टिकट थमाया है. चयनकर्ताओं का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट में बाबर का अनुभव टीम के काम आएगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान की टीम:- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, मोहम्मद ख्वाजा (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारिक.
रिजवान और रउफ की छुट्टी
इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड की सबसे बड़ी खबर मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज हारिस रउफ का बाहर होना है. हारिस रउफ अपने डेब्यू के बाद पहली बार किसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रिजवान के बाहर होने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं, जिन पर अब मुहर लग गई है. रिजवान की जगह टीम में उस्मान खान को मौका दिया गया है. इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को भी ड्रॉप कर दिया गया है. बोर्ड ने साफ संदेश दिया है कि अब टीम भविष्य की तरफ देख रही है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान को ICC ने दी चेतावनी! अगर बायकॉट किया तो झेलनी होंगी ये 3 खौफनाक सजाएं
T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए