ePaper

खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड पाकर गौरान्वित हुए खिलाड़ी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

13 Nov, 2021 5:46 pm
विज्ञापन
खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड पाकर गौरान्वित हुए खिलाड़ी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, फुटबॉलर सुनील छेत्री, क्रिकेटर मिताली राज सहित कई को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न के लिए चुना गया.

विज्ञापन

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विभिन्न खेलों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले दर्जनों खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है. 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है, जबकि 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है.

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, फुटबॉलर सुनील छेत्री, क्रिकेटर मिताली राज, हॉकी खिलाड़ी पी श्रीजेश, निशानेबाज अवनि लेखरा और मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत और कृष्णा नागर को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यान चंद खेल रत्न के लिए चुना गया.

Also Read: T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कौन बनेगा चैंपियन, आंकड़े कर रहे इस टीम की ओर इशारा


शिखर धवन सहित 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

35 खिलाड़ियोंको अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. इसमें भारतीय टीम के बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी शामिल है. पूरी सूची इस प्रकार है.

शिखर धवन (क्रिकेट)

सिमरनजीत कौर (मुक्केबाजी)

अरपिंदर सिंह (एथलेटिक्स)

वंदना कटारिया (हॉकी)

भवानी देवी (तलवारबाजी)

मोनिका (हॉकी)

दीपक पुनिया (कुश्ती)

अभिषेक वर्मा (निशानेबाज)

संदीप नरवाल (कबड्डी)

अंकिता रैना (टेनिस)

प्रवीण कुमार (ऊंची कूद)

सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन)

Also Read: T20 World Cup: भारतीय डॉक्टर ने किया मोहम्मद रिजवान का इलाज, पाक खिलाड़ी ने दिया स्पेशल गिफ्ट

भाविना पटेल (टेबल टेनिस)

योगेश कथुनिया (डिस्कस थ्रो)

निषाद कुमार (ऊंची कूद)

हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)

शरद कुमार (ऊंची कूद)

सिंहराज अधाना (निशानेबाज)

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें