टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) आये दिन चर्चा में रहते हैं. इस समय सोशल मीडिया पर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा मिस यूनिवर्स हरनाज कौर सिंधू (Harnaaz Sandhu ) के कारण चर्चा में हैं. दरअसल हरनाज 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज फिर से भारत लेकर आयीं.
हरनाज की उपलब्धि पर हर एक भारतीय खुश हो रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. ट्विटर पर कुछ लोग हरनाज की जीत की तुलना गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से कर रहे हैं और मीम्स भी बनाकर शेयर कर रहे हैं.
लेकिन इसपर नीरज चोपड़ा के फैन्स ऐसे लोगों को करारा जवाब में दे रहे हैं. ट्विटर पर मीम पेज में नीरज चोपड़ा और हरनाज संधू की तसवीर को एकसाथ मिलाकर शेयर कर रहे हैं. वायरल तसवीर में एक ओर गोल्ड मेडल के साथ नीरज चोपड़ा नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर हरनाज स्विमवियर में खड़ी दिख रही हैं.
तसवीर के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा, लड़के कैसे सोचते हैं कि वे अपने देश को गौरवान्वित करवाते हैं और लड़कियां कैसे सोचती हैं.
तसवीर वायरल होने के बाद मीम पेज को लोगों ने जमकर लताड़ा और खरी-खोटी सुनाया. एक यूजर ने लिखा, तुम तो दोनों नहीं कर सकते. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या तुमने भारत या फिर अपने माता-पिता को ही गर्व महसूस करनवाने के लिए कुछ किया है.