मुख्य बातें
IPL 2023, LSG vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज (15 अप्रैल) शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही घर में दो विकेट से हरा दिया है. लखनऊ की यह उनके होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पहली हार है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. उसके बाद सिकंदर रजा की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब ने लखनऊ को दो विकेट से हरा दिया. शिखर धवन चोट के कारण आज के मैच में नहीं खेल रहे थे. पंजाब किंग्स ने अब तक पांच मैचों में तीन में जीत हासिल कर ली है.
