मुख्य बातें
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में (12 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान के जीत के हीरो संदीप शर्मा बने. उन्होंने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंध धोनी और जडेजा के रहते हुए 21 रन बचा लिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई. इस मुकाबले में संदीप के अलावा आर अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
