32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रार्थना रंग लाई! खिलाड़ियों के साथ संजीव गोएनका भी लगे थे, इस खिलाड़ी के आउट होने पर किया कुछ ऐसा

IPL 2025 Sanjiv Goenka Prayer: आईपीएल 2025 में 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. इस मैच में ऋषभ पंत बल्ले से भले ही फ्लॉप रहे, लेकिन टीम की जीत से उन्हें राहत मिली. एक समय सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की बल्लेबाजी ने मुंबई को जीत के करीब ला दिया था. उसी दौरान कैमरे पर मालिक संजीव गोयनका को प्रार्थना करते देखा गया, और उनकी दुआ जैसे कबूल हो गई और एलएसजी ने मुकाबला जीत लिया.

IPL 2025 Sanjiv Goenka Prayer: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 अप्रैल को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 12 रन से अपने नाम किया. इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत  ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया, लेकिन मैच जीतने के बाद उन्होंने जरूर राहत की सांस ली. हालांकि एक समय ऐसा आया जब लगा कि मुंबई लक्ष्य के नजदीक पहुंचने वाला है, लेकिन एलएसजी के गेंदबाजों ने उन्हें मैत में वापसी करवाई. सूर्यकुमार यादव और नमन धीर की बल्लेबाजी देखकर लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोएनका भी थोड़े परेशान दिखे, मैच के दौरान ही कैमरे पर उन्हें हाथ में कुछ कागजनुमा चीज लेकर प्रार्थना करते हुए देखा गया. इसके बाद ऐसा लगा जैसे मानो उनकी दुआ कबूल हो गई हो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई को हरा दिया.

सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने नमन धीर के साथ थोड़ी धीमी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद मिस्टर 360 डिग्री पूरी तरह अपनी लय में आ गए. 87 रन के स्कोर पर धीर के आउट होने के बावजूद सूर्या मानने वाले नहीं थे. उन्होंने केवल 43 गेंद पर ही 9 चौके और 1 छक्के की सहायता से 63 रन ठोक दिए. ऐसा लगा कि वे मुंबई को जीत दिलाकर ही लौटेंगे, लेकिन आवेश खान की गेंद पर सूर्या की किस्मत ने धोखा दे दिया. Sanjiv Goenka Praying during LSG vs MI match.

मुंबई इंडियंस दबाव में रन रेट को बनाए रखने की कोशिश कर रही थी. 17वें ओवर की पहली गेंद आवेश की ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को सूर्यकुमार यादव ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खेलने का प्रयास किया. वह शॉट खेलने के दौरान थोड़ा ज्यादा आगे बढ़ गए और उनका संतुलन बिगड़ गया. इस वजह से गेंद को पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर पाए. मैदान पर मौजूद अब्दुल समद, ने अपने दाईं ओर दौड़ लगाई और शानदार अंदाज में गेंद को लपक लिया. 

जैसे ही यह कैच पकड़ा गया, कैमरे की नजर लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका पर गई. उन्होंने अपनी पैंट की जेब से एक सफेद कागज निकाला और उसे अपनी आंखों के सामने रख लिया, मानो यह उनकी “किस्मत की चिट्ठी” हो. इस लम्हे ने दर्शकों का ध्यान खींचा. ऐसा लगा कि उन्होंने कोई मन्नत मांगी हो. सूर्या के आउट होते ही उनके तनाव भरे चेहरे पर भी मुस्कान लौटी. इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

सोशल मीडिया पर लोगों ने गोएनका की प्रार्थना को मैच के मोमेंट्स से जोड़कर मजेदार कमेंट किए.

पहले भी ऐसा कर चुके हैं डॉ. गोएनका

हालांकि संजीव गोएनका इससे पहले भी ऐसा करते देखे गए थे. 2023 में भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही मैच में लखनऊ द्वारा दिए गए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 167/5 के स्कोर तक पहुंच गई थी और आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. कप्तान क्रुणाल पंड्या ने यह जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मोसिन खान को सौंपी. जबरदस्त दबाव के बीच मोसिन ने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के खिलाफ पहली पांच गेंदों पर सिर्फ तीन रन दिए.

जैसे ही मोसिन खान टिम डेविड को आखिरी गेंद डालने वाले थे, कैमरा संजीव गोयनका की ओर घूम गया, जहां उन्हें हाथ में एक तस्वीर लेकर झुककर प्रार्थना करते हुए देखा गया, मानो टीम के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांग रहे हों. आखिरकार, मोसिन ने आखिरी गेंद पर सिर्फ दो रन दिए और लखनऊ ने यह मुकाबला सात रन बचाते हुए जीत लिया था.

IPL 2025 LSG vs MI मैच का हाल

वहीं इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना सका. इस मैच में लखनऊ ने बल्लेबाजी के बाद दिग्वेश राठी और शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीता. इसके साथ लखनऊ ने 4 मैचों में 2 जीत  प्वाइंट्स टेबल में भी ऊंचाई पकड़ते हुए 6वां स्थान कब्जा लिया है, जबकि मुंबई 4 मैचों में 3 हार के बाद 7वें नंबर पर है. 

आखिरी ओवर नहीं, लॉर्ड शार्दुल का ये ओवर रहा टर्निंग प्वाइंट, ताकते रह गए हार्दिक और तिलक वर्मा

इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल

सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel