मुख्य बातें
IPL 2020 Live Score, Live Streaming, RCB vs KKR Match Prediction आईपीएल 2020 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से हरा दिया. आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 112 रन ही बना पायी. आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने विस्फोटक 73 रन बनाये. डिविलियर्स की विस्फोट बल्लेबाजी के बाद रहा सहा कसर आरसीबी के गेंदबाजों ने पूरा कर दिया. इससे पहले एबी डिविलियर्स की विस्फोटक पारी के दम पर आरसीबी ने केकेआर के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था. एबी डिविलियर्स ने 33 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. डिविलियर्स के साथ कप्तान विराट कोहली भी 28 गेंदों में एक चौके की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद लौटे.
