मुख्य बातें
India vs South Africa 2nd ODI Highlights भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया. भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया. वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया है. 11 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला एक प्रकार से फाइनल मुकाबले की तरह होगी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया. श्रेयस अय्यर के शानदार नाबाद शतक और ईशान किशन के 93 रनों की पारी से भारत ने 45.5 ओवर में ही 282 रन बना लिये और सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
