India vs New Zealand 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 73 रन से रौंदकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 184 रन बनाये. फिर न्यूजीलैंड को 17.2 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट कर दिया.
विराट-शास्त्री युग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया में रोहित-राहुल युग की शुरुआत हो गयी है. अपने पहले ही सीरीज में इस जोड़ी ने कमाल कर दिखाया है. मालूम हो टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान और राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है.
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाया. कप्तान रोहित ने 31 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये. ईशान ने 29, वेंकटेश अय्यर ने 20, श्रेयस अय्यर 25, हर्षल पटेल 18 और दीपक चाहर ने 8 गेंदों में 2 चौके व एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 क्रिकेट मैच से पहले गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के आरोप में ईडन गार्डन्स स्टेडियम के निकट 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा कर लिया है. कोलकाता में अगर रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब होती है, तो यह नया इतिहास बन जाएगा. भारत आज तक टी20 में न्यूजीलैंड को कभी भी 3-0 से नहीं हराया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए