19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs New Zealand: दूसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

India Vs New Zealand: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में दूसरा टेस्‍ट खेला जा रहा है. तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 140 रन बना लिया है और मैच बचाने की कोशिश में लगा है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए केवल पांच विकेट चाहिए.

लाइव अपडेट

दूसरे टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत हो गयी है. भारत को जीत के लिए केवल 5 विकेट चाहिए, तो मेहमान टीम को मैच जीतने के लिए 400 रन चाहिए. तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 140 रन है. भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल ने एक और कीवी टीम के एक बल्लेबाज रन आउट हुए. क्रीज पर इस समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर जमे हुए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने शानदार 60 रन बनाये. भारत ने तीसरे दिन अपनी पारी 7 विकेट पर 276 रन पर घोषित कर दिया.

न्यूजीलैंड अब भी 400 रन पीछे

न्यूजीलैंड भारतीय पारी से अब भी 400 रन पीछे है. अगर मेहमान टीम 400 रन बना लेती है. मैच जीत जाएगी. लेकिन मैच पर पूरी तरह से टीम इंडिया के कब्जा कर लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने 5 विकेट लेकर कीवी टीम को बैकफुट पर भेज दिया है.

भारत जीत से केवल 5 विकेट दूर, टॉम ब्लंडेल रन आउट

टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत से केवल पांच विकेट दूर है. टॉम ब्लंडेल को श्रीकर भारत और विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने रन आउट किया. ब्लंडेल अपना खाता भी नहीं खोल पाये. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 134 रन है.

अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को दिया चौथा झटका

न्यूजीलैंड का चौथा और सेट बल्लेबाज आउट हो गया हैं. डेरिल मिशेन ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन 60 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने उन्हें आउट कर दिया.

डेरिल मिशेल ने जड़ा अर्धशतक 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 84 गेंद पर 54 रन बना लिए हैं. उनके साथ क्रीज पर हेलरी निकोलस मौजूद हैं. न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए तीसरे दिन 540 रन का लक्ष्य दिया है.

अश्विन का जादू, न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

दूसरी पारी में 55 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. न्यूजीलैंड को तीनों झटके आर अश्विन ने ही दिये हैं. तीसरे बल्लेबाज के रूप में रोस टेलर आउट हुए हैं.

अश्विन ने दिया दूसरा झटका 

रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. विल यंग 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रविचंद्रन अश्विन ने ही दोनो ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

कीवी टीम को लगा पहला झटका

540 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका लग चुका है. और ये झटका दिया है भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने. न्यूजीलैंड ने फिलहाल 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड ने की पारी की शुरुआत 

भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट गंवाकर 276 रन पर घोषित कर दी है. इसी के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है. कीवी टीम के लेथम और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं.

कीवी टीम को मिला 540 रनों का विशाल लक्ष्य

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने 539 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है. इसी के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम को 540 रन का विशाल लक्ष्य मिला है.

अक्षर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

भारत को 6वां झटका लगा है. रिद्धीमान साहा आउट हो गये हैं. वहीं क्रीज पर मौजूद अक्षर पटेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. अक्षर ने 22 गेंदों पर 35 रन बना कर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका जड़ा है. इसकी के साथ भारत की बढ़त 527 रनों की हो गयी है.

भारत की बढ़त 500 के पार

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है. भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं, जिसके साथ ही टीम इंडिया की कुल बढ़त 501 रन की हो गयी है. फिलहाल क्रीज पर अक्षर पटेल और रिद्धीमान साहा मौजूद हैं.

भारत को लगे बैक-टू-बैक दो झटके

भारत को बैक-टू-बैक दो झटके लगे हैं. शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर 14 रन बना कर आउट हो गये. अय्यर का विकेट भी एजाज पटेल ने लिया. वही अय्यर के आउट होते ही विराट कोहली भी रचिन के गेंद पर आउट हो गये.

भारत को लगा तीसरा झटका 

मुंबई टेस्ट में भारत को तीसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 47 के नीजी स्कोर पर आउट हो गये. न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र ने गिल को आउट किया. वही मैच में भारत की कुल बढ़त 473 रनों की हो गयी है.

कोहली-गिल की शानदार बल्लेबाजी जारी

लंच के बाद भारत ने पारी की शुरुआत कर दी है. कप्तान विराट कोहली 24 रन और शुभमन गिल 30 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 167 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 431 रन की हो गई है.

भारत ने कसा शिंकजा

मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है. भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं, जिसके साथ ही टीम इंडिया की कुल बढ़त 405 रन की हो गयी है. फिलहाल क्रीज पर कप्तान कोहली और शुभमन गिल मौजूद हैं.

भारत को लगा दूसरा झटका, पुजारा आउट

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बाद भारत को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गये हैं. पुजारा का भी विकेट एजाज पटेल ने ही लिया है. पुजारा 43 रन के स्कोर पर आउट हो गये है. फिलहाल भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. वहीं टीम इंडिया की बढ़ट 382 हो गयी है.

मयंक अग्रवाल आउट

मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को पहला झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 62 रन बना कर आउट हो गये हैं. मयंक अग्रवाल का विकेट भी एजाज पटेल ने लिया.

350 रन से ज्यादा हुई भारत की बढ़त

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने छक्का जड़ कर अपना अर्धशतक पूरा किया है. मयंक 91 गेंदों पर 56 रन बना कर खेल रहे हैं. वहीं भारत का न्यूजीलैंड पर बढ़त 362 रन की हो गयी है.

पुजारे ने लगाए बैक-टू-बैक तीन चौके

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर भारत की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल 43 रन बना कर तो वहीं पजारा 41 रन बना कर मौजूद हैं. वहीं पुजारा ने आते ही बैक-टू-बैक तीन चौके जड़े.

भारत  ने ली बड़ी बढ़त

भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये थे. पहली पारी के शतकवीर मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बना कर खेल रहे थे. भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गयी है, जबकि तीन दिन का खेल बाकी है.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

विकेट से मिल रही उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के लिए अश्विन ने आठ ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिये, जबकि मोहम्मद सिराज को तीन, अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला.

नीरज चोपड़ा के इस अनोखे काम के मुरीद हुए पीएम मोदी, वीडियो शेयर कर लिखा- ये आपको खुश कर देगा

एजाज पटेल ने रचा इतिहास

मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया. एजाज पटेल ने अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की. पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये.

भारत ने नहीं गंवाया कोई विकेट 

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये थे. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के पास अब 332 रन की विशाल बढ़त हो गयी है.

कीवी टीम 62 पर ढे़र 

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पारी को 28.1 ओवर में 62 रन पर समेट कर भारत की जीत की उम्मीद बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड टीम फॉलोआन नहीं बचा सकी थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोबारा बल्लेबाजी का फैसला किया.

टीम इंडिया 

भारत की प्लेइंग इलेवन :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, पुजारा, अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश, सिराज, जयंत यादव.

कीवी टीम

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन : टॉम लैथम (कप्तान), विलियम यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें