IND vs AUS Test Josh Hazlewood out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कंगारू टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान हो सकता है.
चोट के कारण बाहर हुए हेजलवुड
गौरतलब है कि हेजलवुड ने अलूर में ऑस्ट्रेलिया के प्री-सीरीज कैम्प में भी हिस्सा नहीं लिया है. पिछले महीने सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर में अकिलिस की चोट से उबरने के बाद जोश हेजलवुड के इस टेस्ट सीरीज के पहले दौर से बाहर होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोश हेजलवुड 7 फरवरी को नागपुर में गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे. हालांकि यह निश्चित है कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन पहले ही बाहर
जोश हेजलवुड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अंगुली की चोट के कारण नागपुर टेस्ट से पहले ही बाहर हो चुके हैं. ग्रीन के दूसरे टेस्ट तक गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है. वहीं अब हेजलवुड के बाहर होने से कंगारू टीम को भारी नुकसान हो सकता है.
हेजलवुड का शानदार रिकॉर्ड
जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैच में 51 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जोश हेजलवुड ने अब तक 59 टेस्ट, 69 वनडे और 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 388 विकेट चटकाये हैं. इसमें उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय में 58 और वनडे में 108 विकेट भी शामिल हैं.