Shikhar Dhawan on Cease Fire Violation by Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 10 मई की शाम 5 बजे सैन्य संघर्ष को विराम देने की घोषणा की गई. हालांकि इसके बाद भी 10 मई की रात करीब 8 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए एक बार फिर हमले करने शुरू कर दिए. उकसावे की कार्रवाई करते हुए श्रीनगर और कच्छ जैसे अहम भारतीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर कई ड्रोन हमले किए. लेकिन पाकिस्तान की इस नई उकसावे वाली कार्रवाई की निंदा पूरे भारत में अधिकारियों और आम नागरिकों दोनों ने की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने संघर्षविराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया
पाकिस्तान को उसके असली रंग दिखाने के लिए धवन ने आड़े हाथों लिया. सोशल मीडिया एक्स पर शिखर धवन ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. उन्होंने लिखा, “घटिया देश ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे दिखा दिया.” धवन की यह भावना उन लाखों भारतीय नागरिकों की नाराजगी को दर्शाती है, जो पाकिस्तान के इन बार-बार के उल्लंघनों को जानबूझकर और धोखेबाजी मानते हैं.
Ghatiya desh ne fir apna ghatiyapan poori duniya ke aage dikha diya. #Pakistan#Ceasefire
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 10, 2025
धवन पाकिस्तान की आलोचना करने में अकेले नहीं थे. वीरेंद्र सहवाग, युजवेंद्र चहल और राहुल तेवतिया ने भी पाकिस्तान की दोहरे रवैये की तीखी आलोचना की. सहवाग ने एक तीखा हिंदी मुहावरा साझा करते हुए पाकिस्तान की हरकतों की तुलना “कभी न सुधरने वाली आदत” से की. सहवाग ने कहा कि कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है. इस बीच, भारतीय सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं, और कई ड्रोन खतरों को समय रहते नष्ट भी किया गया है.
भारत के विदेश मंत्रालय ने संघर्षविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि, दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है. भारतीय सेना का उद्देश्य दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करना था, जिसमें जल, थल और नभ से किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि पाकिस्तान ने इसका पूरी तरह से उल्लंघन किया था.
हमले का आईपीएल पर असर
वहीं इस उल्लंघन का असर खेल जगत पर भी पड़ा है. रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की योजना पर फिलहाल रोक लगा दी है. यह टूर्नामेंट 25 मई को समाप्त होने वाला था, लेकिन 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी घटना के बाद इसे 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया था. हालांकि, अगर शांति बहाल होती है, तो बीसीसीआई 15-16 मई से आईपीएल को फिर से शुरू करने पर भी विचार कर सकता है.
‘कुत्ते की दुम…’ पाकिस्तान पर जमकर बरसे वीरेंद्र सहवाग, सीजफायर उल्लंघन पर लगाई लताड़
क्यों विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास नहीं लेना चाहिए? ब्रायन लारा ने बताया, कहा- उसे मनाया जाएगा