ePaper

T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला अंक तालिका का गणित, टीम इंडिया अब भी टॉप पर

3 Nov, 2022 8:17 pm
विज्ञापन
T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद बदला अंक तालिका का गणित, टीम इंडिया अब भी टॉप पर

India's Virat Kohli gestures to teammate Deepak Hooda, right, following their T20 World Cup cricket match between India and Bangladesh in Adelaide, Australia, Wednesday, Nov. 2, 2022. India defeated Bangladesh by five runs. AP/PTI(AP11_02_2022_000190A)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. लेकिन अब भी पाक को दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. चार अंकों के साथ पाकिस्तान अब अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

विज्ञापन

ऑलराउंडर शादाब खान के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को हुए ग्रप चरण के मुकाबले में 33 रनों से हरा दिया. बारिश के कारण छह ओवरों की कटौती की गयी और दक्षिण अफ्रीका को 14 ओवर में 142 रनों का लक्ष्य दिया गया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य के पास नहीं पहुंच पायी. आज की जीत ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होने से फिलहाल बचा लिया है.

पाक के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका

इस जीत के बाद बाबर आजम की ग्रीन आर्मी अंक तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. पहले नंबर पर टीम इंडिया छह अंक के साथ काबिज है. पांच अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर बरकरार है. इस ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को अब भी एक-एक मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान को दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.

Also Read: T20 World Cup: विराट कोहली ने चार में से तीन मुकाबलों में जड़ा नाबाद अर्धशतक, बने टॉप स्कोरर
भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से

भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से छह नवंबर को खेला जायेगा. वहीं, पाकिस्तान को भी छह नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लड़ना है. दक्षिण अफ्रीका का एक मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ छह नवंबर को ही खेला जायेगा. अब अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है और नीदरलैंड से दक्षिण अफ्रीका हार जाता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका को हरा देगा.

T20 World Cup Points Table – Group 2
Team Matches Won Lost NR Points NRR
India 4 3 1 0 6 0.73
South Africa 4 2 1 1 4 1.441
Pakistan 4 2 2 0 4 1.117
Bangladesh 4 2 2 0 4 -1.276
Zimbabwe 4 1 2 1 3 -3.13
Netherlands (E) 4 1 3 0 2 -1.233

आखिरी मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका

अब टीम इंडिया की बात करें तो जिम्बाब्वे के खिलाफ वह मजबूत स्थिति में है. अगर भारत जिम्बाब्वे से हार भी जाता है तो उसके छह अंक रहेंगे और पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. हालांकि भारत अपना आखिरी मुकाबला जीतकर आठ अंकों के साथ टॉप पर रहने के लिए पूरा दम लगायेगा. वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका भी अपना आखिरी मुकाबला जीत जाता है तो पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में प्रवेश करने का कोई मौका नहीं होगा.

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें