करूण नायर नाम है उस 25 वर्षीय क्रिकेटर का जिन्होंने आज चेन्नई के चेपक ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इतिहास में अपना दर्ज कराया और शानदार 303 रन की पारी. उनके अतिरिक्त सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से शतक जड़ा है. सहवाग ने 319 रन बनाये हैं. सहवाग ने करूण नायर को उनके तिहरे शतक पर बधाई दी और कहा कि तुम्हारी पारी ऐसी थी जैसे किसी शायर की शायरी.
Advertisement
डोसा के शौकीन हैं इतिहास रचने वाले करुण नायर
करूण नायर नाम है उस 25 वर्षीय क्रिकेटर का जिन्होंने आज चेन्नई के चेपक ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इतिहास में अपना दर्ज कराया और शानदार 303 रन की पारी. उनके अतिरिक्त सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से शतक जड़ा है. सहवाग ने 319 रन […]
कैरियर के दूसरे टेस्ट में रचा इतिहास
करूण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू इसी सीरीज के साथ किया है. वे मोहाली के मैच में पहली बार खेले थे हालांकि उस मैच में वे मात्र चार रन बनाकर रनआउट हो गये थे. लेकिन दूसरे मैच में करूण ने इतिहास रच दिया. करूण ने आज 303 रन की नाबाद पारी खेली. करूण ने जिंबाब्वे के खिलाफ जून 2016 में एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया था.
फर्स्टक्लास क्रिकेट में भी अच्छा रहा है प्रदर्शन
करूण ने 39 फर्स्टक्लास मैच खेले हैं और 2862 रन बनाये हैं. उनके खाते में आठ सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. करूण ने अधिकतम 328 रन बनाये हैं. उनका एवरेज 51.10 का रहा है. करूण ने 64 टी-20 मैच खेले हैं.
खेल चुके हैं आईपीएल
करूण ने आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेला है और अभी दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं. रणजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वे कर्नाटक की तरफ से रणजी खेलते हैं.
डोसा के शौकीन हैं करूण
करुण नायर की मां ने बताया कि उसे डोसा बहुत पसंद है, जो वह बनाती हैं. साथ ही वे बिरयानी के भी शौकीन हैं. करुण को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और आज यह शौक परवान चढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement