नयी दिल्ली : क्रिकेट खेलने वाले तमाम गेंदबाजों की एक ही इच्छा होती है वह सचिन जैसे महान क्रिकेटर का विकेट ले. ऐसी इच्छा रखने वालों में शेन वॉर्न से लेकर मुथैया मुरलीधरन तक शामिल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक महान गेंदबाज अरशद खान जो चमकने से पहले ही बुझ गया. उसने सचिन का विकेट लेकर दुनिया में अपनी पहचान बना ली थी. लेकिन आज वह क्रिकेट की दुनिया से काफी दूर जा चुका है.
Advertisement
जिस पाकिस्तानी गेंदबाज ने सचिन को किया था आउट, आज सिडनी में टैक्सी चलाने पर मजबूर
नयी दिल्ली : क्रिकेट खेलने वाले तमाम गेंदबाजों की एक ही इच्छा होती है वह सचिन जैसे महान क्रिकेटर का विकेट ले. ऐसी इच्छा रखने वालों में शेन वॉर्न से लेकर मुथैया मुरलीधरन तक शामिल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक महान गेंदबाज अरशद खान जो चमकने से पहले ही बुझ गया. उसने सचिन […]
जी हां पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सकलैन मुस्ताक जैसे महान स्पिनर के होने से अरशद को टीम में अधिक समय तक खेलने का मौका नहीं मिला. ढलती उम्र के कारण उसने बहुत जल्द क्रिकेट से संन्यास ले लिया. संन्यास के बाद अरशद की कोई खबर नहीं है. अचानक ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने अपने फेसबुक वॉल पर अरशद की कार चलाती फोटो पोस्ट की और सोशल मीडिया में अरशद की चर्चा होने लगी. जी हां कभी पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने वाला खिलाड़ी आज अपना पेट पालने के लिए सिडनी में कार चला रहा है.
गणेश बिरले ने अरशद से बात की. बातचीत में उसने अपने को पाकिस्तानी बताया लेकिन कहा कि वह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है और उबर कैब चला रहा है. गणेश को अरशद ने बताया कि वह पाकिस्तान और इंडियन सुपर लीग में हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. यह सुन कर गणेश चकित रह गया.
गौरतलब हो कि अरशद खान ने पाकिस्तान की ओर से 9 टेस्ट और 56 वनडे मैच खेले हैं. अरशद ने अपना अंतिम टेस्ट और अंतिम वनडे भारत के खिलाफ खेला था. 56 वनडे में अरशद ने 32 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 601 विकेट लिये हैं. अरशद ने अपने पहले ही वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर को आउट किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement