कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह दानिश कनेरिया के स्पाट फिक्सिंग मामले से संबंधित दस्तावेजों और सबूतों की समीक्षा करेगा जो पीसीबी को पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सौंपे हैं.लतीफ कल लाहौर में पीसीबी अधिकारियों और उनके कानूनी सलाहकारों से मिले थे जहां उन्होंने कनेरिया के मामले से संबंधित दस्तावेज उन्हें सौंपे थे. पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि हमें लतीफ ने कुछ दस्तावेज दिये हैं जिसमें उन्होंने दानिश कनेरिया के मामले के बारे में कुछ चीजें बतायी हैं. हमारे कानूनी सलाहकार अब इन दस्तावेजों की जांच करेंगे. ’’
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अनुशासनात्मक पैनल ने 2012 में भ्रष्टाचार और उनके कथित भारतीय सट्टेबाज अनु भट्ट के साथ संबंधों के लिये पाकिस्तानी टेस्ट लेग स्पिनर पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था. अपील पैनल ने इस साल जून-जुलाई में कनेरिया के आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी थी और उन्हें मुकदमे का खर्चा उठाने के लिये कहा गया था.