सिडनी : टी-20 मैचों के दौरान अब नहीं होगी आतिशबाजी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौके- छक्के लगने या विकेट गिरने पर आग की लपटे फेंकने वाले यंत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
Advertisement
टी-20 मैचों के दौरान अब नहीं होगी आतिशबाजी
सिडनी : टी-20 मैचों के दौरान अब नहीं होगी आतिशबाजी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौके- छक्के लगने या विकेट गिरने पर आग की लपटे फेंकने वाले यंत्र के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच उस समय स्तब्ध रह गये जब बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच […]
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच उस समय स्तब्ध रह गये जब बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान एडीलेड ओवल में सीमा रेखा के ठीक ऊपर एक मीटर की दूरी पर इसी तरह की आतिशबाजी के दौरान आग की लपट आ गयी. फिंच ने जान बूझकर गेंद को देर से उठाया लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो उन्हें लगा कि अब गेंद उठाना सुरक्षित है और जैसे ही वह करीब पहुंचे , आग की लपट आ गयी.
उन्होंने सीमारेखा के पास इस तरह की आतिशबाजी में अधिक एहतियात बरतने की मांग भी की. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि मानवीय गलती के कारण हुई उस घटना की जांच की जा रही है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक माइक मैकेना ने कहा , हम एडीलेड ओवल की उस घटना से काफी चिंतित है और अब इन यंत्रों के सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा कर रहे हैं. यह पूरी होने तक इनका इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement