कुआलालंपुर : महेंद्र सिंह धौनी को सीमित ओवरों के खेल में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक बताते हुए कपिल देव ने तीनों प्रारुपों में उन्हें कप्तान बनाये रखने का समर्थन करते हुए कहा कि उसे हटाने का सवाल ही पैदा नहीं होना चाहिए.
कपिल ने कहा कि धौनी ही आगामी टेस्ट श्रृंखला और 2015 टी20 विश्व कप में कप्तान रहने चाहिए. उन्होंने कहा , यदि धौनी फिट हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है. छठे सातवें नंबर पर उनका 50 से अधिक का औसत है तो फिर शक क्यों. जिसने विश्व कप, टी20 विश्व जीता है तो उसके बारे में इस तरह की चर्चा भी नहीं होनी चाहिए.
भारत ने भले ही टी20 विश्व कप में लगातार दो जीत दर्ज की हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में श्रृंखलाएं हारने के बाद धौनी की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा था कि विराट कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपी जानी चाहिए. कपिल ने कहा कि कोहली को कप्तानी सौंपने की हडबडी नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा ,यदि आप कोहली को कप्तान बना देंगे और धौनी उनकी कप्तानी में खेलेंगे तो टीम में काफी कन्फ्यूजन पैदा हो जायेगा. यह सही नहीं है. उसका मौका आयेगा लेकिन इसमें हडबडी करने की क्या जरुरत है.