27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup Hockey 2022: जापान ने भारत को 5-2 से हराया

Asia Cup Hockey 2022: एशिया कप हॉकी 2022 में भारत को जापान के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा. पूल बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने ओमान को 2-1 से हराया, तो पाकिस्तान ने इंडोनेशिया को 13-0 से हराया. मलेशिया ने कोरिया को कड़े मुकाबले में 5-4 से हराया.

लाइव अपडेट

जापान ने भारत को 5-2 से हराया

एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में जापान ने भारत को दो के मुकाबले 5 गोल से हराया. जापान की यह लगातार दूसरी जीत है, तो भारत को अब भी अपना खाता खोलना बाकी है. जापान ने अपने अपने मुकाबले में इंडोनेशिया को 9-0 से हराया था. जबकि भारत ने पाकिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था. भारत की ओर से केवल पवन राजभर और उत्तम सिंह ने गोल दागा. राजभर ने 45वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा, तो उत्तम सिंह ने 50वें मिनट में दूसरा गोल दागा. जबकि जापान की ओर से केन नागायोशी ने 24 वें मिनट और कोसे कावाबे ने 40वें और 56वें मिनट में दो गोल दागा. कोजी यामासाकी ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा. ओका रायोमा ने 49वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल दागा.

जापान ने भारत के खिलाफ दागा चौथा गोल, स्कोर 2-4

जापान ने भारत के खिलाफ दो गोल की बढ़त बना ली है. जापान की ओर से कोजी यामासाकी ने 50वें मिनट में चौथा गोल दागा.

भारत की धमाकेदार वापसी, जापान पर दागा दूसरा गोल, स्कोर 2-3

भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए जापान पर दूसरा गोल दागा और स्कोर 2-3 पर पहुंचाया. उत्तम सिंह ने 50वें मिनट में दूसरा गोल दागा और भारत को मैच में वापसी कराया.

जापान ने भारत के खिलाफ दागा तीसरा गोल, स्कोर 1-3

जापान ने भारत पर दो गोल की बढ़त ले ली है. भारत की ओर से एक मात्र गोल पवन राजभर ने 45वें मिनट में दागा. स्कोर इस समय 1-3 है.

जापान ने भारत पर बनायी दो गोल की बढ़त

जापान ने भारत के खिलाफ दो गोल की बढ़त बना ली है. जापान की ओर से केन नागायोशी ने 24 वें मिनट और कोसे कावाबे ने 40वें मिनट में गोल दागा. भारत ने अबतक एक भी गोल नहीं दागा.

मलेशिया ने कोरिया को 5-4 से हराया

मलेशिया ने कोरिया को ग्रुप मुकाबले में 5-4 से हराया. कोरिया की यह पहली हार है. कोरिया ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6-1 से हराया था. जबकि मलेशिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले मलेशिया ने ओमान को 7-0 से हराया था. कोरिया की ओर से जिहुन यांग ने 25वें और 56वें मिनट में दो गोल दागा, जबकि जोंघ्युन जांग ने 34वें और सुंघ्युन किम ने 40वें मिनट में अपनी टीम के लिए चौथा गोल दागा. जबकि मलेशिया की ओर से नोरस्यफिक सुमन्त्री ने 11वें और 27वें मिनट पर दो गोल दागा, जबकि रजी रहीम ने 17वें और 52वें मिनट में दो गोल दागा और अशरान हमसानी ने 37वें मिनट में गोल दागा.

पाकिस्तान ने इंडोनेशिया को 13-0 से रौंदा

एशिया कप हॉकी के ग्रुप मुकबाले में पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में इंडोनेशिया को 13-0 से रौंदा. मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह इंडोनेशिया पर हावी रही. पाकिस्तान की ओर से एजाज अहमद ने दो गोल ( 2 मिनट और 51 मिनट) दागे, रिज़वान अली ( 15 मिनट, 25 और 43 मिनट), अब्दुल मनान ( 6 मिनट और 19 मिनट), अब्दुल राणा ( 4 मिनट और 17 मिनट), मुबशर अली ने 16 वें मिनट में एक गोल दागा. अली शान ने 19वें मिनट में अपनी टीम के लिए एक गोल दागा. गजनफर अली ने 35वें मिनट में एक गोल दागा. मोइन शकील ने 45वें मिनट में अपनी टीम के लिए एक गोल दागा.

बांग्लादेश ने ओमान को 2-1 से हराया

पूल बी के पहले मुकालबे में बांग्लादेश ने ओमान को 2-1 से हराया. बांग्लादेश की ओर से अशरफुल इस्लाम ने पहले क्वार्टर के 6 मिनट में ही अपनी टीम के पहला गोल दागा. जबकि ओमान की ओर से रशद अल फजारी ने 17वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर किया. उसके बाद मोहम्मद रकीबुल ने 40वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को विजयी बनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें