10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में अपराधियों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या, गड्ढे में मिला खून से लथपथ शव

सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया. गुरुवार को सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी.

बिहार के सीतामढ़ी जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में अपराधियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया. जिसकी पहचान गांव के ही मो सद्दाम हुसैन उर्फ बबलू (35 वर्ष) के रूप में की गयी है. गुरुवार को सड़क किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष अमिता सिंह, एएसआइ देवेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव की घटना

पुलिस ने प्रथमदृष्टया जांच शुरू की, जिसमें बांस के सरहे में हत्या करने की बात सामने आयी है. अपराधियों ने युवक की कनपट्टी पर धारदार हथियार से वार किया था, जिसके बाद उसकी सिर बुरी तरह फट गयी थी. अपराधियों ने घटनास्थल पर गिरे उसके खून को कुदाल से काटकर हटा दिया था और मृतक का शव को घसीटते हुए करीब 200 मीटर दूर एक गड्ढे में फेंक दिया था.

Also Read: कैमूर के मोहनिया चेकपोस्ट पर 12 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपियों ने पी रखी थी शराब
पुलिस कर रही घटना की जांच

अपराधियों ने मृतक का शव जिस तरफ से ले गये है, पूरे रास्ते पर खून के कतरे का निशान पाया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, चप्पल, एक नुकीला प्लाई का टुकड़ा और उसकी जेब से एक टोपी भी बरामद की है. बाद में मुजफ्फरपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर नमूने एकत्र किये. पुपरी एसडीपीओ ने बताया कि हत्या की तहकीकात की जा रही है. उधर, संवाद प्रेषण तक मृतक के परिजन की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel