Surya Grahan 2020: इस साल सूर्यग्रहण दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में लगने जा रहा है. साल का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को लगने वाला है. ज्योतिषियों ने साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को बेहद खास माना है. साल के अंतिम सूर्यग्रहण का प्रभाव सभी पर पड़ेगा. इससे सभी राशियां भी प्रभावित होने वाली हैं. साल का अंतिम सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा. 14 दिसंबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
सूर्यग्रहण से जुड़ी खास बातें
साल का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को लग रहा है.
भारत में सूर्यग्रहण शाम को 7.03 बजे से शुरू होगा.
सूर्य ग्रहण की समाप्ति 15 दिसंबर की रात 12.23 बजे होगी.
ज्योतिषियों के मुताबिक करीब 5 घंटे तक सूर्यग्रहण रहेगा.
साल 2020 में कुल कितने ग्रहण?
10-11 जनवरी:- चंद्रग्रहण
5 जून:- चंद्रग्रहण
21 जून:- सूर्यग्रहण
5 जुलाई:- चंद्रग्रहण
30 नवंबर:- चंद्रग्रहण
14 दिसंबर:- सूर्यग्रहण
भारत में दिखाई नहीं देगा सूर्यग्रहण
साल का अंतिम सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका, प्रशांत महासागर के हिस्सों में दिखेगा.
14 दिसंबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा.
इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
सूर्यग्रहण कब लगता है?
सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आने से सूर्य की चमकती सतह दिखाई नहीं पड़ती है.
जब चंद्रमा की वजह से सूर्य ढकने लगता है तो उसे सूर्यग्रहण कहते हैं.
सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक सूर्यग्रहण कहते हैं.
कुछ देर के लिए सूर्य के पूरी तरह से चंद्रमा के पीछे छिपने को सूर्यग्रहण कहते हैं.
हमेशा अमावस्या को पूर्ण सूर्यग्रहण होता है.
चंद्रग्रहण कब लगता है?
सूर्य-चंद्रमा के बीच पृथ्वी के आने पर सूर्य की रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है. इसे चंद्रग्रहण कहते हैं.
सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं तब चंद्रग्रहण कहलाता है.
चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा की रात में होता है.
एक साल में अधिकतम तीन बार पृथ्वी की उपछाया से चंद्रमा गुजरता है तो चंद्रग्रहण लगता है.
सूर्यग्रहण की तरह ही चंद्रग्रहण भी आंशिक और पूर्ण हो सकता है.
Posted : Abhishek.