13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Padmini Ekadashi 2020 : सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं अधिक मास की पद्मिनी एकादशी व्रत, यहां जानिये व्रत विधि, कथा और आरती…

Padmini Ekadashi 2020 : इस समय अधिकमास का महीना चल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार पद्मिनी एकादशी अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. अधिकमास का महीना बहुत खास माना जाता है. मान्यता है कि अधिक मास में पूजा, व्रत और आराधना का फल भी अधिक मिलता है. इसलिए पद्मिनी एकादशी को और भी अधिक प्रभावशाली माना जाता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. कहा जाता है कि सभी जीवो को मोक्ष दिलाने वाले भगवान विष्णु ही हैं. मान्यता है कि उनकी कृपा से ही यह पूरा संसार चलता है.

Padmini Ekadashi 2020 : इस समय अधिकमास का महीना चल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार पद्मिनी एकादशी अधिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. अधिकमास का महीना बहुत खास माना जाता है. मान्यता है कि अधिक मास में पूजा, व्रत और आराधना का फल भी अधिक मिलता है. इसलिए पद्मिनी एकादशी को और भी अधिक प्रभावशाली माना जाता है. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. कहा जाता है कि सभी जीवो को मोक्ष दिलाने वाले भगवान विष्णु ही हैं. मान्यता है कि उनकी कृपा से ही यह पूरा संसार चलता है.

अधिकमास एकादशी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार त्रेता युग में कीतृवीर्य नाम का राजा था. राजा की हजार रानियां थीं. लेकिन राजा का कोई संतान नहीं था. इसलिए राजा दुखी रहता था. वह संतान प्राप्ति के लिए कई धार्मिक अनुष्ठान किया करता था. संतान प्राप्ति के लिए उसने एक बार कठोर तपस्या की. लेकिन फिर भी उसे कोई पल प्राप्त नहीं हुआ. तब देवी अनुसूया ने राजा की तृवीर्य को यह उपाय बताया कि आप अधिक मास में आने वाली पद्मिनी एकादशी का व्रत कीजिए. राजा ने अपनी रानी के साथ मिलकर व्रत किया और उसे व्रत के प्रभाव से एक सुंदर और बलशाली पुत्र की प्राप्ति हुई.

परम एकादशी पूजा विधि

परम एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करें. इसके बाद साफ पीले रंग के वस्त्र पहनें. फिर एक चौकी लेकर उस पर पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. फिर उस पर लाल कुमकुम से स्वास्तिक बनाएं. चावल और फूलों से कुमकुम की पूजा करें. इसके बाद चौकी पर भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा रखें. फिर धूप और दीप, अगरबत्ती जलाएं. उनको फूलों का हार चढ़ा कर मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं. साथ ही भगवान विष्णु को उनका अत्यंत प्रिय तुलसी का पत्ता भी अर्पित करें. इसके बाद विष्णु चालीसा, विष्णु स्तुति, विष्णु स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम और परम एकादशी व्रत की कथा पढ़ें. भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. फिर भगवान विष्णु की आरती कर उन्हें भोग लगाएं. इसी तरह व्रत वाले दिन सूर्यास्त होने के बाद भी पूजन करें.

Also Read: Shardiya Navratri 2020 : शनिवार को होगी पूजा की शुरूआत, बन रहा बुध और आदित्य योग, जानें राशिनुसार कैसा होगा आपका ये नवरात्र
एकादशी आरती

ॐ जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता।

विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता ।।

ॐ।। मार्गशीर्ष के कृष्णपक्ष की उत्पन्ना, विश्वतारनी जन्मी।

शुक्ल पक्ष में हुई मोक्षदा, मुक्तिदाता बन आई।। ॐ।।

Also Read: Shardiya Navratri 2020 : घोड़े पर आयेंगी मां, भैंस पर होंगी विदा, घोड़े पर आना क्यों अशुभ संकेत, किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा

तेरे नाम गिनाऊं देवी, भक्ति प्रदान करनी।

गण गौरव की देनी माता, शास्त्रों में वरनी ।।

ॐ।। पौष के कृष्णपक्ष की, सफला नामक है।

शुक्लपक्ष में होय पुत्रदा, आनन्द अधिक रहै ।। ॐ ।।

नाम षटतिला माघ मास में, कृष्णपक्ष आवै।

शुक्लपक्ष में जया, कहावै, विजय सदा पावै ।। ॐ ।।

विजया फागुन कृष्णपक्ष में शुक्ला आमलकी।

पापमोचनी कृष्ण पक्ष में, चैत्र महाबलि की ।। ॐ ।।

चैत्र शुक्ल में नाम कामदा, धन देने वाली।

नाम बरुथिनी कृष्णपक्ष में, वैसाख माह वाली ।। ॐ ।।

शुक्ल पक्ष में होय मोहिनी अपरा ज्येष्ठ कृष्णपक्षी।

नाम निर्जला सब सुख करनी, शुक्लपक्ष रखी।। ॐ ।।

योगिनी नाम आषाढ में जानों, कृष्णपक्ष करनी।

देवशयनी नाम कहायो, शुक्लपक्ष धरनी ।। ॐ ।।

कामिका श्रावण मास में आवै, कृष्णपक्ष कहिए।

श्रावण शुक्ला होय पवित्रा आनन्द से रहिए।। ॐ ।।

अजा भाद्रपद कृष्णपक्ष की, परिवर्तिनी शुक्ला।

इन्द्रा आश्चिन कृष्णपक्ष में, व्रत से भवसागर निकला।। ॐ ।।

पापांकुशा है शुक्ल पक्ष में, आप हरनहारी।

रमा मास कार्तिक में आवै, सुखदायक भारी ।। ॐ ।।

देवोत्थानी शुक्लपक्ष की, दुखनाशक मैया।

पावन मास में करूं विनती पार करो नैया ।। ॐ ।।

परमा कृष्णपक्ष में होती, जन मंगल करनी।

शुक्ल मास में होय पद्मिनी दुख दारिद्र हरनी ।। ॐ ।।

जो कोई आरती एकादशी की, भक्ति सहित गावै।

जन गुरदिता स्वर्ग का वासा, निश्चय वह पावै।। ॐ ।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें