Dussehra 2025: विजयादशमी के दिन करें ये 5 काम, परिवार में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

विजयादशमी के दिन करें ये 5 काम
Dussehra 2025: दशहरा का पर्व धार्मिक दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी दिशाएं खुल जाती हैं और पॉजिटिव एनर्जी आती है. इसी कारण इस दिन किए गए शुभ कार्यों का कई गुना फल मिलता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि और धन वृद्धि हो, तो दशहरा पर ये 5 काम जरुर करें.
Dussehra 2025: दशहरा हर साल आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर मनाया जाता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया था और मां दुर्गा ने असुर महिषासुर का वध कर देवताओं को विजय दिलाई थी. इसलिए यह पर्व अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन का महत्व बहुत पवित्र माना गया है, क्योंकि मान्यता है कि दशहरा के दिन दसों दिशाएं खुल जाती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. ऐसे शुभ समय में यदि कुछ विशेष नियमों और बातों का ध्यान रखा जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस दिन कौन से कार्य करने चाहिए.
दशहरा पर करें ये शुभ कार्य
बच्चों के लिए जयंती का उपाय: दशहरा के दिन घर के छोटे बच्चों के सिर या कान पर जयंती रखनी चाहिए. माना जाता है कि इससे बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और बीमारियां दूर होती हैं.
तिजोरी में रखें नवरात्रि जयंती: इस दिन नवरात्रि जयंती को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है और नए आय स्रोत खुलते हैं.
बड़ों का आशीर्वाद लें: सुबह स्नान कर घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें और उनका आशीर्वाद लें. नवरात्रि के शांति कलश का जल पूरे घर में छिड़कने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
शमी पेड़ की पूजा: दशहरे पर शमी के पेड़ की पूजा करें और माता दुर्गा को इसके पत्ते अर्पित करें. यह उपाय व्यापार और करियर में तरक्की दिलाता है.
मां दुर्गा की विदाई का उपाय: देवी विसर्जन के समय, माता के चरणों को नए वस्त्र से पोंछकर वह वस्त्र तिजोरी में रख दें. यह घर में धन-धान्य की स्थिरता लाता है.
यह भी पढ़ें: Durga Ashtami 2025 : आज महाअष्टमी पर बन रहे हैं कई मंगलकारी योग, ऐसे मिल सकता है लाभ
यह भी पढ़ें: Navratri Kanya Pujan 2025: भूलकर भी न दें ये वस्तुएं, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हो सकता है नुकसान
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




