13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र में अनु दुबे के भोजपुरी भक्ति सॉन्ग ने मचायी धूम,1 करोड़ से अधिक मिले व्यूज

Anu Dubey Bhojpuri Bhakti Song : भोजपुरी की स्टार सिंगर अनु दुबे Anu dubey के गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

Anu Dubey Bhojpuri Bhakti Song : भोजपुरी की स्टार सिंगर अनु दुबे Anu dubey के गीत खूब पसंद किए जाते रहे हैं. नवरात्र करीब आने पर भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri bhakti song सुनने का अपना अलग ही मजा है. नवरात्र के पर्व से पहले भोजपुरी भक्ति गाने Bhojpuri Bhakti gana सुनाई देने लगे हैं.

देवी की भक्ति में डूबीं अनु दुबे के गीत काफी पसंद किए जा रहे हैं . तमाम भक्ति गानों में एक गीत “आएली देवलोक नगरिया से ” Ayeli Devlok Nagariya se काफी फेमस हो रहा है. जिसके बोल हैं – ” माई के आरती उतारो रे मंगल गीत गाओ रे ” . इसे यूट्यूब पर भी खूब देखा जा रहा है. इसे खुद अनु दुबे ने ही गाया है. अनु दुबे की फैन फॉलोअिंग अच्छी खासी है. यूट्यूब पर उनके देवी भक्ति से सराबोर गाने खूब सुने जा रहे हैं.खास बात ये है कि इन गानों में अनु दुबे का अभिनय भी इसमें लुभाता है. जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी की स्टार बन चुकी अनु दुबे के भक्ति गीतों Bhojpuri Bhakti song को भी काफी सुना जाता है. उनका यह देवी गीत काफी ज्यादा धूम मचा रहा है.. भक्ति गीत वीडियो -आएली देवलोक नगरिया से ” Ayeli Devlok Nagariya se ” को Wave Music युट्युब अकाउंट से युट्युब पर अपलोड किया गया और इस वीडियो को अभी तक 1 करोड से अधिक बार देखा जा चुका है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel