10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang ) 14 April 2020 : कालाष्टमी आज, जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त व अशुभ समय

आज 14अप्रैल 2020 को हिंदी कैलेंडर के मुताबिक वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. वहीं आज कालाष्टमी, पहेला वैशाख, पुथन्डू, विषु कानी और रवि योग भी है.आइये जानते हैं ज्योतिर्विद "दैवज्ञ"डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय..

आज 14अप्रैल 2020 को हिंदी कैलेंडर के मुताबिक वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. वहीं आज कालाष्टमी, पहेला वैशाख, पुथन्डू, विषु कानी और रवि योग भी है.आइये जानते हैं ज्योतिर्विद “दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय..

14 अप्रैल-मंगलवार

वैशाख कृष्णपक्ष सप्तमी रात्रि 08:45 उपरांत अष्टमी

श्रीशुभसंवत-2077,शाके-1942,हिजरी सन-1440-41

सूर्योदय-05:42

सूर्यास्त-06:18

सूर्योदयकालीन नक्षत्र-

पू.षा.उपरांत उ.षा.,शिव-योग,भ.-करण

सूर्योदयकालीन ग्रह विचार-

सूर्य-मीन,चन्द्रमा-धनु,मंगल-मकर,बुध-कुम्भ,गुरु-मकर,शुक्र-मेष,शनि-मकर,राहु-मिथुन,केतु-धनु

चौघड़िया-

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय-बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।

राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।

दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

शुभ समय

अभिजित मुहूर्त-11:12 ए एम से 12:02 पी एम

अमृत काल- 02:45 पी एम से 04:24 पी एम

रवि योग- 05:17 ए एम से 07:41 पी एम

विजय मुहूर्त- 01:43 पी एम से 02:34 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 05:44 पी एम से 06:08 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 05:57 पी एम से 07:05 पी एम

निशिता मुहूर्त- 11:14 पी एम से 11:59 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त- 03:46 ए एम, अप्रैल 15 से 04:31 ए एम, अप्रैल 15

प्रातः सन्ध्या- 04:08 ए एम, अप्रैल 15 से 05:16 ए एम, अप्रैल 15

अशुभ समय

राहुकाल – 02:47 पी एम से 04:22 पी एम

गुलिक काल- 11:37 ए एम से 01:12 पी एम

यमगण्ड- 08:27 ए एम से 10:02 ए एम

दुर्मुहूर्त- 07:49 ए एम से 08:40 ए एम

10:28 पी एम से 11:14 पी एम

वर्ज्य- 04:09 ए एम, अप्रैल 15 से 05:50 ए एम, अप्रैल 15

“दैवज्ञ”डॉ श्रीपति त्रिपाठी

ज्योतिर्विद

संपर्क सूत्र न.-

9430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें