32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Sun Transit in Leo: सिंह राशि में सूर्य ने किया गोचर, मेष तथा तुला के भाग्य में होगी वृद्धि

Sun Transit in Leo: सूर्य अपनी राशि सिंह में आज यानी 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार समय सुबह 7 :14 मिनट पर गोचर कर चुके है. सूर्य का यह गोचर राजनेता तथा सामाजिक कार्य करने वाले को फलदायी होगा .सूर्य के गोचर से चन्द्र की बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा .

Sun Transit in Leo: सूर्य का सिंह राशि में गोचर आज यानी 17 अगस्त 2022 को कर चुके है. ग्रहों का राजा होने के कारण सभी ग्रहों में उच्च माना जाता है .प्रकाशमय होने से प्रकाश देता है .अग्नि तत्व होने से शक्ति प्रदान करता है .ज्योतिषशास्त्र में आत्मा कहा जाता है .सूर्य के द्वारा सरकार का विचार होता है .कुंडली में सूर्य से धर्य ,ऐश्वर्य ,मानसम्मान इज्जत ,ज्ञान ,विवेक ,आरोग ,धन तथा अधिकार ये सभी सूर्य देता है .सूर्य जातक को तेजवान ,भक्ति, तीर्थयात्रा गरीबो के प्रति दया, राज्यसम्मान तथा विश्वविख्यात बनता है.

स्त्री -पुरुषो में सूर्य समभाव से कार्य करता है ,सूर्य की राशि सिह है. भारतीय ज्योतिष में पाचवी राशि है. चंद्रमास में इनका माह भाद्रपद होता है. सिंह मेष राशि में उच्च के होते है तथा तुला राशि में नीच का होते है .कुंडली में सूर्य का ठीक होना शुभ का कारक होता है. पिता का फल तथा समाज मे मान -सम्मान सूर्य ही देते है.

कब कर रहे हैं सूर्य गोचर

सूर्य अपनी राशि सिंह में गोचर कर चुके है. आज यानी 17 अगस्त 2022 दिन बुधवार समय सुबह 7 :14 मिनट पर. सूर्य का यह गोचर राजनेता तथा सामाजिक कार्य करने वाले को फलदायी होगा. सूर्य के गोचर से चन्द्र की बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

मेष :

मेष राशि में सूर्य पाँचवा भाव में गोचर करेगा. यह भाव संतान ,प्रेम संबंध ,शिक्षा ,इसी घर से देखते है .सूर्य के गोचर से इस राशि को तेज बुधि का विकाश होगा .उच्च शिक्षा के लिए उतम रहेगा. विधार्थियों के लिए उतम समय है ,आपकी काम का प्रसंसा होगी .परिवार में सदस्यों का बढ़ोतरी होगी.जो लोग राजनीतिक में है उनको सफलता मिलेगी .सप्तम दिर्ष्टि एकादस भाव पर पर रहा है इनकम ठीक रहेगा लेकिन प्रेमिका के साथ थोडा अनबन हो सकता है .

वृष

वृष राशि में चौथे भाव में गोचर करेगे. इस भाव से माता के घर का सुख ,वाहन ,प्रोपटी का भाव होता है. इस घर में सूर्य के गोचर करने से नये वाहन या स्थाई सम्पति खरीदने का योग बन रहा है .बुद्धि तीव्र होगी पुरानी योजना में सफलता मिलेगा .सभी काम में वृधि होगी. माता के साथ संबंध ठीक रहेगा. अधिकारी के साथ संबंध ठीक रहेगे .

मिथुन

मिथुन राशि में सूर्य तीसरे भाव में गोचर करेगे यह भाव भाई -बहन, भौतिक सुख, कर्म फल ,पराक्रम ,साहस यात्रा का भाव होता है ,इस घर में सूर्य के गोचर से यश की प्राप्ति होगी .पत्रकारिता ,सोशल मिडिया तथा संचार के काम से फायदा मिलेगा. पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. आय आपकी ठीक रहेगी. जिसे आर्थिक स्थिती ठीक रहेगी.

कर्क

इस राशि में सूर्य दूसरा भाव में गोचर करेगे यह भाव वाणी ,धन कुटुम्ब ,स्वाद सब इसी भाव से होता है. इनका सप्तम दिर्ष्टि आठवे भाव पर पड़ता है . इस राशि को लोगो को बात में मधुरता बढ़ जाएगी ,बैंकिक के क्षेत्र में काम कर रहे लोगो के लिए उतम समय है .पैतृक सम्पति को लेकर मन मुटाव बनेगा .जो लोग कुछ नये खोज कर रहे है उनके लिए उतम समय है .स्वास्थ ठीक रहेगा ,यह गोचर का समय पूरा उपयोग करे .

सिंह

इस राशि में सूर्य स्वगृही होते है. सूर्य का अपना ही राशि है .प्रथम भाव में गोचर करेगे. इस भाव से शारीर ,बल ,आकार रंग -रूप का यह भाव से देखा जाता है ,इसे लगन की भाव कहते है. जिसे आपका शक्ति ,उर्जा भरपुर बना रहेगा .आपका मानसम्मान समाज में भरपुर मिलेगा. उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनको नौकरी का लाभ मिलेगा.दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी आएगी. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे .

कन्या

इस राशि में सूर्य बारहवे भाव में गोचर करेगे यह भाव व्यय का भाव है. इस घर से खर्च ,हानी ,तथा कोर्ट -कचहरी विदेश यात्रा इसी भाव से देखा जाता है .इस भाव में गोचर से जो लोग विदेशी कंपनी में कार्य कर रहे है या विदेशी आयात -निर्यात काम करने वाले लोगो को फायेदेमंद रहेगा. उच्च अधिकारी से लाभ होगा .खर्च बढ़ जायेगा .अपने स्वास्थ पर थोडा ध्यान दे .

तुला

इस राशि में गोचर सूर्य ग्यारहवे भाव में गोचर करेगे .यह भाव से इनकम ,सुख ,इच्छा का भाव है. सूर्य का गोचर से मान सम्मान तथा प्रतिष्ठा बना रहेगा।इनकम का स्त्रोत भरपुर बना रहेगा .सभी सोची हुई इच्छा पूर्ण होगी .करियर तथा बिजनेस करने वाले लोगो का उतम समय है. नये नौकरी का ऑफर आएगा. पुराना रुका हुआ कार्य पूरा होगा. सूर्य की सप्तम दिर्ष्टि पंचम भाव पर पड़ रहा है जिसे संतान का सुख उतम होगा.जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .

वृश्चिक

इस राशि में सूर्य के गोचर दसवे भाव में होगा यह भाव से व्योपार ,नौकरी ,कर्म तथा ये पिता का भाव भी है इस भाव में सूर्य के गोचर से पिता के साथ रिश्ता में मधुरता आएगी ,जो लोग नौकरी कर रहे है उनके लिए उतम समय रहेगा ,आपके कार्य को सराहा जायेगा .जो लोग सरकारी कार्य कर रहे है उनके लिए ठीक समय है .सूर्य की सप्तम दिर्ष्टि चौथे भाव पड़ रहा है जिसे माता का सुख भरपुर मिलेगा ,नये भूमि तथा भवन खरीदारी हो सकती है ,वाणी पर नियंत्रण करे .

धनु

इस राशि में सूर्य का गोचर नौवां भाव में होगा इस भाव में गोचर से भाग्य ,धर्म ,धार्मिक यात्रा इसी भाव से होता है सूर्य के गोचर से आत्मविश्वास बना रहेगा .यश की प्राप्ति होगी .भाई -बहन का सुख मिलेगा .माता -पिता के साथ गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा .धार्मिक यात्रा होगी तथा धर्म में रूचि रहेगी .आपकी पराकर्म बना रहेगा.

मकर

इस राशि में सूर्य आठवे भाव में गोचर करेगे इस भाव से गुप्त विध्हा ,रोग आयु ,सब इसी भाव से जानते है. इस भाव में सूर्य के गोचर से यह गोचर का समय बहुत ही कष्टकारी रहेगा .आग या नेत्र रोग से परेशानी हो सकता है .वाहन चलाते समय ध्यान दे .जो लोग अध्यात्मिक है वह दुसरे का सेवा करे अगर ज्योतिष की पढाई कर रहे है तो अपनी जानकारी को साझा करे. स्वास्थ पर विशेष ध्यान दे .खर्च पर ध्यान दे .सुख में कमी रहेगा .

कुम्भ

इस राशि में सूर्य का गोचर सातवे भाव पर होगा यह भाव से रोजमरा की कमाई ,पत्नी ,विवाह तथा साझा में कार्य करने का यह भाव है. इस भाव में सूर्य के गोचर से दाम्पत्य जीवन में उतार -चड़ाव बना रहेगा .बिना मतलब का बात -विवाद बनेगा .अपनी क्रोध पर नियंत्रण करे .सूर्य के सप्तम दिर्ष्टि से अपने कर्म पर ध्यान दे.स्वास्थ पर ध्यान दे लापरवाही नहीं करे .

मीन

इस राशि में सूर्य छठे भाव में गोचर करेगे .इस भाव से रोग ,शत्रु ,कर्ज तथा मामा का भाव देखते है ,स्वास्थ के लिए यह समय ठीक रहेगा .पुराना रोग ठीक होगा.शत्रुता तो बनी रहेगी पर कुछ कर नहीं पायेगे .पुराने झगडा खत्म होंगे विधार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है .करियर ठीक रहेगा प्रसासनिक कार्य में जो लोग है उनके लिए उतम समय रहेगा .मामा के साथ संबंध ठीक होंगे. जो लोग विदेश यात्रा की तयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी .कर्ज किसी से नहीं ले.

संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 /9545290847

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें