17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक राशिफ़ल (17 जुलाई- 23 जुलाई): इस सप्ताह मेष-कन्या समेत इन 5 राशि वालों को मिलेगी बड़ी कामयाबी

साप्ताहिक राशिफल,17 जुलाई- 23 जुलाई 2022: मेष से मीन राशिवालों के लिए जनवरी माह के दूसरे सप्ताह वैसे तो औसत रहेगा, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

मेष-इस सप्ताह सामाजिक कार्य पर उपस्थित होंगे. आप प्राकृतिक सौंदर्य की निकटता प्राप्त करने के लिए घूमने जाने की योजना बना सकते हैं.अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे.जीवन में शांति और मेलजोल बना रहेगा. आपके लिए आय के नए अवसर उपस्थित होंगे.

करियर-बिजनेस

व्यवसाय के विस्तार की पूरी रुपरेखा आपके दिमाग में तैयार है और अब उसे अंजाम देने का समय आ गया है. अर्जुन की तरह अपनी निगाहें बिल्कुल लक्ष्य पर रखें और यकीन मानें कि आप सही दिशा में जा रहे हैं.

रिलेशनशिप

आंखें बंद कर भरोसा करना कभी-कभी काफी नुकसानदायक हो सकता है. बिल्कुल नजदीक के रिश्ते से आपको धोखा मिल सकता है और इसमें आपकी भी गलती होगी. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.

हेल्थ

घुटने से संबंधित परेशानी बढ़ सकती है. घरेलू इलाज के सहारे इन समस्याओं को खत्म करने की कोशिश न करें. नियमित जांच को महत्व दें और स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें.

लकी डेट:19,22,23

लकी कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह अंह को बिल्कुल स्थान न दें, क्योंकि आपका अहं आपके बनते काम को बिगाड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें और उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत में शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान दें.

उपाय

गुरुवार के दिन सुबह उठकर स्वच्छ मन और तन से सूर्यदेव की अराधना करें और उन्हें जल चढ़ाएं. गुरुमंत्र का जाप करें. पूरे दिन पीले वस्त्र धारण करें.

वृष

इस सप्ताह आप सामाजिक कार्य पर उपस्थित होंगे.आप प्राकृतिक सौंदर्य की निकटता प्राप्त करने के लिए घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. जीवन में शांति और मेलजोल बना रहेगा.आपके लिए आय के नए अवसर उपस्थित होंगे.अचानक आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है.

करियर-बिजनेस

अपने कार्यक्षेत्र में आप जिस जगह हैं, उसे बनाए रखना आपके सामने इस सप्ताह चुनौती बनकर आएगी. विरोधी सक्रिय होंगे, लेकिन अंततः आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण कमजोर साबित होंगे.

रिलेशनशिप

कभी-कभी रिश्तों को जीने के लिए आपको झुकना भी पड़ता है. हालांकि इस मामले में आपका रुख अड़ियल रहता है, लेकिन इस सप्ताह इस मामले में समझौता करना ही आपके लिए जरूरी है, ताकि रिश्ते बचे रह सकें.

हेल्थ

फेफड़े से संबंधित समस्याएं इस सप्ताह हावी रहेंगी. यह समस्या बड़ी भी बना सकती है, अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए. सांस या एलर्जी से संबंधित समस्या भी आपको इस सप्ताह परेशान कर सकती है.

लकी डेट:17,13,22

लकी कलर: भूरा,हरा,काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह आडंबर और दिखावे से जितना दूर रहेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. दूसरों की देखा देखी कोई काम न करें और न उस दिशा में सोचें.

उपाय

घर के पास स्थित मंदिर में जाकर गणेश जी को भोग लगाएं और किसी पंडित की सहायता से विधिपूर्वक उनका पूजन करें. प्रसाद गरीबों में बांट दें.

मिथुन

इस सप्ताह कुछ झूठे प्रलोभन वाले प्रस्ताव भी सामने आ सकते हैं. अत: बड़े निर्णय लेने या विकास की योजनाओं पर अमल करने से पहले पूरी जांच परख आवश्यक होगी.

करियर-बिजनेस

इस सप्ताह थोड़ा रिलैक्स मूड में होंगे आप, लेकिन यह इसलिए होगा, क्योंकि आपने पूर्वयोजना अच्छी बनीई है. अब आगे की योजना बनाने का समय है और उसके लिए एक सही रणनीति बनाने का समय है, ताकि सब कुछ आपकी योजनाओं के अनुसार ही चलता रहे.

रिलेशनशिप

आपके लिए रिलेशनशिप बहुत महत्व रखता है और इस सप्ताह तो आपने उसे सहेज कर रखा है. किसी अपने के साथ मनमुटाव हो सकता है, लेकिन पूरे परिवार का साथ आपको मिलेगा. किसी दूर के रिश्तेदार का आगमन हो सकता है.

हेल्थ

नाक या कान से संबंधित परेशानी हो सकती है. छोटी-छोटी समस्याओं को इस समय उपेक्षित न करें, क्योंकि इस समय तो आप इससे उबर जाएंगे, लेकिन आगे जाकर ये समस्या बड़ी बन सकती है. समस्याओं को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम करें.

लकी डेट:10,11,15

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

प्रयास से ज्यादा जरूरी है सही दिशा में प्रयास. इस सप्ताह थोड़ा ठहरकर यह भी जानने का प्रयास करें कि क्या आप जिस दिशा में बढ़ रहे हैं, वह आपको अपनी मंजिल तक ले जाने में सक्षम है. गंभीरता से इस पर विचार करें.

उपाय

इस सप्ताह महादेव की पूजा अर्चना करें. सोमवार सुबह बिना अन्न जल ग्रहण किए पास के शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और शिव उपासना करें. आपकी जो भी समस्याएं हैं महादेव उसका हल जरूर निकालेंगे.

कर्क

इस सप्ताह मान सम्मान में वृद्धि की संभावना है. कार्य सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगे.आप घर में धार्मिक अनुष्ठान या समारोह का आयोजन कर सकते हैं.नए प्लाट, वस्त्र, अलंकार इत्यादि की खरीददारी का योग है.राजनीति में उच्च पदस्थ जातकों के लिए समय काफी अच्छा है.

करियर बिजनेस

लोग आपका फायदा उठाने के लिए तैयार बैठे हैं. आप उन्हें अपने काम के बल पर ही पीछे कर सकते हैं, इसलिए मौज-मस्ती से अलग इस सप्ताह पूरी गंभीरता के साथ काम पर फोकस करें और नई योजनाओं पर सोचना शुरू करें.

रिलेशनशिप

इस मामले में आप सही दिशा में सोच रहे हैं, लेकिन अपनी सोच में थोड़ी व्यावहारिकता भी रखें. सभी लोग आपके लिए अच्छे नहीं, लेकिन सब बुरे भी नहीं. इस सप्ताह आपके पास अच्छे-बुरे की पहचान का मौका होगा और आप यह आसानी से तय कर पाएंगे कि रिश्तों के मामले में आप कहां खड़े हैं.

हेल्थ

पेट से संबंधित पुरानी बीमारी के फिर से शिकार हो सकते हैं. खान-पान पर आपका नियंत्रण रहता है, लेकिन इस सप्ताह आपकी बेफिक्री आपके लिए नुकसानदायक साबित होगी. जीवनशैली में बदलाव की आपको सख्त जरूरत है.

लकी डेट:18,20,22

लकी कलर:पीला,लाल,मैरून

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

अपनों के बारे में सोचना अच्छी बात है, लेकिन इतना सोचना कि उन्हें आजादी न मिले, यह गलत है और यह आपके अपनों के लिए ही नुकसानदायक है. इस सप्ताह यह समझें कि आपके अपने आपसे क्या चाहते हैं और क्या अपेक्षा रखते हैं. उन अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करें.

उपाय

मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें. प्रसाद चढ़ाएं, लेकिन उसे खुद ग्रहण करने से पहले गरीबों के बीच बांटें. मंदिर में हनुमान जी के सामने ११ घी के दिए जलाएं.

सिंह

इस सप्ताह आप नए प्रोजेक्टों का आयोजन करेंगे एवं साथ साथ कुछ नये अनुबंध हो सकते हैं.कार्यों में प्रगति की संभावना है.नया वाहन खरीदने के लिए समय अनुकूल है.घर के नवीनीकरण पर धन खर्च हो सकता है.

करियर-बिजनेस

वक्त है एक नई शुरुआत का. बेहतरीन समय नई शुरुआत के लिए. सब कुछ जैसे आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा हो. रास्ता बिल्कुल खाली है और आप बिना किसी परेशानी के उस पर आगे बढ़ सकते हैं. सोचने का समय अब खत्म हो चुका है, अब अंजाम देने का समय आ गया है.

रिलेशनशिप

आप जिन्हें इग्नोर कर रहे हैं, उन्हें आपके प्रेम की जरूरत है. यह सप्ताह रिश्तों को परखने का नहीं, रिश्तों को समझने का है. आपका भरोसा आपको आपकी उम्मीद से बेहतर हासिल करने में मदद करेगा. रिश्तों को लेकर सकारात्मक सोच आपमें आश्चर्यजनक रूप से बदलाव का कारण बनेगी.

हेल्थ

नाक, कान या गले से संबंधित कुछ मौसमी समस्याएं आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है. मौसम का ध्यान रखें और बचाव के तरीकों पर फोकस करें. चिकित्सीय परामर्श को लेकर लापरवाही भरा रुख न रखें, अन्यथा छोटी बीमारी भी बड़ी हो सकती है.

लकी डेट:09,12,14

लकी कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह कोशिश यही करें कि यात्रा कम से कम हो और वाहन कम चलाना पड़े.

उपाय

इस सप्ताह 11 दुर्वा उनको चढ़ाएं और मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए इस सप्ताह बुधवार को गणेश आरती जरूर करें.

कन्या

इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं.आपकी उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी.आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. आप अपने निर्धारित लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे.किसी भी नए कार्य में आपको सफलता मिलेगी.

करियर/बिजनेस

पिछले कुछ समय से अपने व्यवसाय या नौकरी को लेकर आप असमंजस में थे, वह असमंजसता इस सप्ताह खत्म होगी. आपके डर के विपरीत आपके ऊपर नई जिम्मेदारी का भार होगा और आप आश्चर्यजनक रूप से अपना बेहतरीन देंगे.

रिलेशनशिप

परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश यात्रा पर न भी जा पाएं तो देश में ही लंबी यात्रा का योग है. काम से कुछ समय के लिए अवकाश लेंगे और अपना समय अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ बिताएंगे. रिश्तों को जीने का आपका प्रयास इस सप्ताह पूरी तरह सफल होगा.

हेल्थ

हेल्थ के लिहाज से एक बेहतर सप्ताह, लेकिन चोट या किसी दुर्घटना के कारण शारीरिक चोट का योग है. हालांकि इसका असर लंबा नहीं रहेगा. बेहतर होगा अगर आप इस सप्ताह बचाव करके चलें और अपनी गतिविधियों को स्वनियंत्रित करके रहें.

लकी डेट:19,20,22

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:रविवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह किसी विश्वास ना करें.उत्तेजना और क्रोध में कोई भी निर्णय ना लें.

उपाय

इस सप्ताह तुलसी के पौधों पर जल चढ़ाने के बाद ऊं सूर्याय नमः का ११ बार जाप करें और रविवार के दिन मांसाहारी भोजन का परित्याग करें.

धनु

इस सप्ताह आप अपने भीतर सकारात्मक उर्जा महसूस करेंगे और सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयत्न करेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी से बेवजह विवाद हो सकता है. वाणी में संयम रखें. आपको नये विचार के साथ नयी दिशा में कार्य करने की जरूरत है.

करियर/बिजनेस

असमंजस की स्थिति से बाहर आएं, क्योंकि अब कार्यक्षेत्र में बड़े और सख्त निर्णय लेने का समय है. आपकी चूक आपको अपने साथियों से काफी पीछे कर सकती है. सहकर्मियों की तारीफ के अर्थ को समझें और महज भावनाओं के आधार पर कोई बड़ा निर्णय न लें.

रिलेशनशिप

रिश्तों को संभालने के क्रम में आप खुद को इतना भी कमजोर न बना लें कि दूसरे आपका फायदा उठाएं. आपके आसपास के लोगों को पता है कि आप रिश्तों को लेकर कितने भावुक हैं और इस सप्ताह इसे लेकर लोग आपका फायदा उठा सकते हैं. सजग रहें, सतर्क रहें और आंखें खुली रखें.

हेल्थ

सांस से संबंधित परेशानी हो सकती है. नियमित दिनचर्या में व्यायाम को जरूर शामिल करें. योगा करें और अपने खान-पान पर इस सप्ताह विशेष निगाह रखें. अगर आपकी उम्र ४० पार है, तो आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.

लकी डेट:09,13,14

लकी कलर:पीला,लाल,सफेद,पीला

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह अपनी आय और व्यय को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता.इस सप्ताह खासतौर से अपने व्यय पर नियंत्रण रखें.

उपाय

इस सप्ताह बजरंगबली के मंदिर जरूर जाएं. वहां प्रसाद चढ़ाने के बाद पहले प्रसाद खाएं और उसके बाद ही अन्न-जल ग्रहण करें. गरीबों को वस्त्र और फल का दान इस सप्ताह जरूर करें.

मकर

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में पुराने पड़े कार्य में सफलता मिलेगी और आपके कार्य करने के तरीके में भी तेजी आयेगी. उत्साह बना रहेगा. व्यापार में आर्थिक लाभ मनमुताबिक होगा. समाजिक प्रतिष्ठा में बढोतरी होगी.

करियर/ बिजनेस

जीत के लिए सारी तैयारी जैसे आपने और आपकी परिस्थितियों ने कर ली है, एक ओर जहां यह सच है, वहीं दूसरी ओर यह भी सच है कि आपको समझदारी और दूरदर्शिता के साथ दिशाओं का चयन करना है, क्योंकि एक बार जब आप इस दिशा में चलना शुरू कर देंगे, तो बाकी विकल्प आपके लिए बंद होते जाएंगे.

रिलेशनशिप

संतुलन हर कुछ में जरूरी है, रिश्तों में भी. किसी एक को नाराज कर आप दूसरे को खुश कर सकते हैं, लेकिन दूसरे की नाराजगी आप ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस कारण हो सकता है कि आप अपनी वाणी से कई लोगों का दिल दुखाएं. बेहतर यही होगा कि छोटी-मोटी बातों को इस सप्ताह इन्गोर करें.

हेल्थ

इलाज से बेहतर है बचाव, लेकिन आप इस मामले में चूक गए. लापरवाही के कारण हृदय संबंधी समस्याएं इस सप्ताह आपके सामने होंगी. अपना सारा ध्यान इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर लगाएं, यही आपके लिए सही है और जरूरी भी.

लकी डेट:10,11,15

लकी कलर:भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह खुद को ऐसे काम में लगाने की कोशिश करें, जिससे आपकी नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल सके.

उपाय

इस सप्ताह सोमवार के दिन साफ जल शिवमंदिर में स्थित शिवलिंग पर चढ़ाएं और शंभो मंत्र का जाप करें.

कुम्भ

इस सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में नये प्रयोग पर सफलता प्राप्त होगी. कार्य करने के और नये विकल्प आपके सामने आयेंगे, लेकिन आपको सही विकल्प का चुनाव करना है. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी.

करियर बिजनेस

आप चाहते हैं कि सब कुछ आपकी सोच और योजना के अनुसार हो, जो अमूमन आपके कार्यक्षेत्र में होता नहीं है. इसके कारण इस सप्ताह आपका मन व्यथीत रहेगा, लेकिन समझदारी के साथ यदि अपनी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे, तो आपको बेहतर परिणाम प्राप्त होगा.

रिलेशनशिप

पार्टनर के साथ सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी. अब समय आ गया है कि आपने जिन रिश्तों को सींच कर बड़ा किया है, उन रिश्तों से आपको फल भी मिले. इस सप्ताह रिश्तों को लेकर आपको नया अनुभव होगा और आप बेहतर महसूस करेंगे. आपको सलाह है कि भावुकता में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें.

हेल्थ

आप अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग हैं, लेकिन कई बार आपकी अतिरिक्त सजगता आपको नुकसान पहुंचा सकती है. हालांकि स्वास्थ्य के लिए लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल है, लेकिन इसके कारण आप नियंत्रण भी महसूस करेंगे. इस सप्ताह यह नियंत्रण जरूरी भी है.

लकी डेट:10,11,15

लकी कलर: भूरा, नारंगी, काला

लकी दिन:शुक्रवार,बुधवार,शनिवार

सावधानी

इस सप्ताह यह तय करें कि कहां, क्या और कितना बोलना चाहिए. शब्दों के चयन में विशेष सावधानी रखें.

उपाय

इस सप्ताह अपने इष्टदेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही इस सप्ताह सातों दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

मीन

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कार्य से संबंधित दबाव अधिक रहेगा. व्यापार में धन का लाभ मिलेगा. बचत को ध्यान में रखते हुए निवेश के बारे में विचार करेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त होगी. पड़ोसी से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है.

करियर/बिजनेस

इस सप्ताह व्यवसाय करने से लाभ-सुअवसर मिलेंगे और धन, मान-सम्मान में वृद्धि होगी.व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी.भाग्य का साथ आपको मिलेगा, जिससे आपकी इनकम भी बढ़ने लग जाएगी. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा.

रिलेशनशिप

रिश्तों को लेकर जो समस्याएं चल रही थीं, इस सप्ताह वह काफी हद तक सुलझी हुई नजर आ रही हैं. आपका फोकस इस सप्ताह भी रिश्तों पर रहेगा. हालांकि इस दौरान घर के बड़ों की अनदेखी आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकती है. संतुलन बना कर चलें.

हेल्थ

खराब हेल्थ के कारण खान-पान पर आपका कड़ा नियंत्रण होगा. कोई पुरानी बीमारी इस सप्ताह नए तरीके से उभर सकती है. स्वास्थ्य को लेकर इस सप्ताह आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना होगा.

लकी डेट:09,13,14

लकी कलर:पीला,लाल,सफेद

लकी दिन:सोमवार,मंगलवार,रविवार

सावधानी

इस सप्ताह कई मामलों में इस सप्ताह आपका अति आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. इस सप्ताह आपको इनसे बचने का पूरा उपाय करना होगा.

उपाय

इस सप्ताह सोमवार के दिन कम से कम १२१ बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और सोमवार सुबह मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें