कुम्भ राशिफल 18 जनवरी 2026: आज जीवनसाथी का मिलेगा भरपूर सहयोग, अविवाहितों के लिए आ सकते हैं विवाह के प्रस्ताव

Kumbh Aaj Ka Rashifal 18 January 2026: कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा. क्या आज किस्मत का साथ मिलेगा. क्या अधूरे काम पूरे होंगे? जानिए आज का कुंभ राशिफल.
Kumbh Aaj Ka Rashifal 18 January 2026: आज 18 जनवरी 2026 दिन रविवार है. पंचांग के अनुसार माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि रात 01 बजकर 08 मिनट तक रहेगी उपरांत प्रतिपदा तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल,बुध और शुक्र आज मकर राशि मे विराजमान है .चंद्रमा धनु राशि में शाम 4 बजकर 48 मिनट तक विराजमान हैं उपरांत मकर राशि मे गोचर करेंगे. राहु कुंभ राशि में स्थित है. देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार ….
Kumbh Aaj Ka Rashifal कुंभ आज का राशिफल
आज का दिन कुम्भ राशि वालों के लिए सोच, संवाद और फैसलों का है. आप आज भीड़ से अलग नजर आएंगे और लोग आपकी बातों पर ध्यान देंगे. जो काम लंबे समय से अटका था, उस पर आज हलचल दिखेगी. अचानक कोई मैसेज, कॉल या मुलाकात दिन की दिशा बदल सकती है.
करियर / बिजनेस: करियर में बदलाव के संकेत हैं. जॉब चेंज, ट्रांसफर या प्रमोशन को लेकर बातचीत आगे बढ़ सकती है. टेक, मीडिया, मैनेजमेंट या क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए दिन खास है. बिजनेस में नया आइडिया या नई स्ट्रैटेजी काम करेगी, लेकिन रिस्क सोच-समझकर लें.
रिलेशनशिप (परिवार): परिवार में जमीन, मकान या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई विषय उठ सकता है. आपकी राय निर्णायक साबित हो सकती है. किसी रिश्तेदार या मेहमान के आने से घर का माहौल बदलेगा. पुराने मतभेद सुलझाने का मौका भी मिल सकता है.
लव लाइफ: लव लाइफ में आज सरप्राइज एलिमेंट रहेगा. किसी पुराने प्यार की एंट्री या अचानक संपर्क दिल की धड़कन बढ़ा सकता है. पार्टनर के साथ बातचीत गहरी होगी. सिंगल कुम्भ वालों के लिए आज कोई पुराना कनेक्शन दोबारा शुरू हो सकता है.
स्वास्थ्य: मानसिक रूप से आप एक्टिव रहेंगे, लेकिन ओवरथिंकिंग थकान दे सकती है. डायबिटीज वालों को मीठे और अनियमित खानपान से बचना होगा. रक्तचाप से जुड़े लोग आज गुस्सा और बेचैनी कंट्रोल रखें. पानी अधिक पिएं और स्क्रीन टाइम कम करें.
आज की सावधानी: भावनाओं में आकर तुरंत फैसला न लें. पुरानी बातों को तूल देने से बचें.
पंचांग अनुसार आज का विशेष उपाय
- रविवार के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करें.
- जल में लाल फूल या रोली मिलाएं.
- ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का 7 बार जप करें.
- आज किसी जरूरतमंद को तांबे के बर्तन या गुड़ का दान करें.
- यह उपाय आत्मविश्वास, स्पष्टता और संबंधों में सुधार लाएगा.
शुभ रंग: आसमानी नीला
शुभ अंक: 11
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
Also Read :- Weekly Rashifal: मकर राशि में 5 ग्रहों के महाजुटान, 7 राशियों को मिलेगी सफलता, इनके लिए संकट का सप्ताह!
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ranjan Kumar
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म, दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स. वर्तमान में प्रभात खबर में धर्म और राशिफल बीट पर काम कर रहे हैं, जहां गंभीर विषयों को सरल और प्रभावी शैली में पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं. राजनीति, सिनेमा और हेल्थ विषयों पर पैनी पकड़. गहरी रिसर्च आधारित लेखन सीखने का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए