मुख्य बातें
Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. राज्य में एक दिन में 686 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, रांची में 231 और पलामू में 121 नये मामले आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल संख्या 9,563 पहुंच गयी है. वहीं, 179 लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 1 व्यक्ति की मौत हुई है. अब तक 3,984 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब झारखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो सकेगा. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…
