28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के हिंदपीढ़ी से 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 105 हुई

रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में मंगलवार 28 अप्रैल को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है. मंगलवार को दिन में आयी जांच रिपोर्ट में हिंदपीढ़ी का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शाम को आयी रिपोर्ट में भी एक हिंदपीढ़ी निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. वहीं आज दो लोग ठीक हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अभीतक कुल 19 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदद कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

रांची : रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में मंगलवार 28 अप्रैल को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है. मंगलवार को दिन में आयी जांच रिपोर्ट में हिंदपीढ़ी का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शाम को आयी रिपोर्ट में भी एक हिंदपीढ़ी निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. वहीं आज दो लोग ठीक हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अभीतक कुल 19 लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदद कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: बड़ी राहत : गुमला में मुसलिम बहुल आजाद बस्ती के 59 लोगों की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

झारखंड में कोरोना का संक्रमण और इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. खासकर राजधानी रांची को कोरोना ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. शहर के बड़े इलाकों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. सोमवार को रिकॉर्ड 20 पॉजिटिव मामले मिले हैं. इन संक्रमित लोगों का संबंध रांची के कडरू, डोरंडा, कांके, चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, रिम्स आइसोलेशन, हिंदपीढ़ी, इटकी, बेड़ो व बुंडू से था. हिंदपीढ़ी थाने का एक एएसआइ भी इसकी चपेट में आ गये हैं.

रांची में कोरोना का फैलता जाल

अब तक हिंदपीढ़ी तक ही सीमित रहनेवाला कोरोना का जाल अब राजधानी के दूसरे हिस्सों में फैल गया है. यहां तक कि कोरोना की लड़ाई में लगे लोगों को भी यह अपनी चपेट में ले रहा है. रविवार को चार नर्स और एक महिला होमगार्ड इसकी चपेट में आयी थीं. सोमवार को हिंदपीढ़ी थाना के एक एसएसआइ भी इसकी चपेट में आ गये. रांची के इन इलाकों को अब सील किया जा रहा है. रांची में मिले संक्रमितों में कडरू (डीएवी कपिलदेव के समीप यादव गली स्थित होटल व्यवसायी का 22 वर्षीय पुत्र), डोरंडा की एक 30 वर्षीया महिला, अरसंडे (कांके) की 26 साल की युवती, जो 24 मार्च को गांधीनगर (गुजरात) से रांची आयी थी, शामिल हैं.

इसके अलावा रिम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 46 वर्षीय पुरुष और चुटिया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का एक 78 वर्षीय पुजारी भी शामिल हैं. पुजारी की कुछ दिनों पहले पैसेवाले थैले की चोरी हो गयी थी. तब से वह मंदिर पर धरने पर बैठे थे. तबीयत खराब होने पर पुलिस अस्पताल ले गयी थी. हिंदपीढ़ी की 16 वर्षीया किशोरी, 02 मोती मस्जिद हिंदपीढ़ी, लेक रोड (हिंदपीढ़ी) का ही निवासी एंबुलेंस चालक, हिंदपीढ़ी थाना में पदस्थापित 41 वर्षीय एएसआइ के अलावा नाला रोड, निजाम नगर के लोग शामिल हैं.

Also Read: रांची में फैला कोरोना, हुई चूक, अब रहेंगे अलर्ट -प्रभात सवाल

इनके अलावा इटकी में तीन और बेड़ो के करांजी गांव में दो महिला मरीज और एक पुरुष मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.झारखंड में अब तक तीन की मौत, 15 स्वस्थ :झारखंड में अब तक कोरोना के कुल संक्रमित 98 हैं. अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. धनबाद में भी दो संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. यानी धनबाद फिलहाल कोरोना मुक्त हो गया है. झारखंड में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राजधानी रांची में हैं. रांची में 75 केस मिल चुके हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है और छह ठीक हो चुके हैं. यानी रांची में कुल एक्टिव केस 67 हो गये हैं.

राज्य में कोरोना के संक्रमण की स्थिति

जिला – पॉजिटिव – मौत – स्वस्थ

रांची – 75 – 02 – 06

बोकारो – 10 – 01 – 04

हजारीबाग – 03 – 00 – 02

धनबाद – 02 – 00 – 02

गिरिडीह – 02 – 00 – 00

सिमडेगा – 02 – 00 – 01

देवघर – 02 – 00 – 00

गढ़वा – 03 – 00 – 00

पलामू – 03 – 00 – 00

जामताड़ा – 01 – 00 – 00

——————————

कुल – 103 – 03 – 15

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें