29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

PHOTOS: पारण परेड समारोह में बोले CM हेमंत सोरेन, सभी पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स का होगा जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के पारण परेड समारोह में कहा कि पुलिस के विभिन्न ट्रेनिंग संस्थानों से 1892 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर योगदान देने जा रहे हैं. इनमें 630 महिला आरक्षी हैं. पुलिस में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी महिला सशक्तीकरण की मिसाल है.

Undefined
Photos: पारण परेड समारोह में बोले cm हेमंत सोरेन, सभी पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स का होगा जीर्णोद्धार 5

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आपने यहां जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह तो एक शुरुआत है. आप जब अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे तो आपको कई नई और अलग-अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में इन चुनौतियों से निपटने में आपका प्रशिक्षण, बुद्धि और विवेक काम आएगा. प्रशिक्षण अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है. इससे आप अपने आप को और बेहतर और कुशल बनाते हैं. मुख्यमंत्री बोकारो स्थित जैप-4 ग्राउंड में एसआईआरबी-01 दुमका, एसआईआरबी-2 खूंटी, आईआरबी-8 गोड्डा के जवानों के पारण परेड समारोह को संबोधित कर रहे थे.

Undefined
Photos: पारण परेड समारोह में बोले cm हेमंत सोरेन, सभी पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स का होगा जीर्णोद्धार 6

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों और संस्थानों में जाने का मौका मिलता है. इस दौरान वहां की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने के दौरान कई समस्याएं होने की बात मालूम होती है. इसका सीधा असर प्रशिक्षण देने वालों और प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों पर होता है. ऐसे में आपको आश्वस्त करता हूं कि अगले 2 वर्षों के अंदर सभी प्रशिक्षण केंद्रों, जैप मुख्यालयों और पुलिस लाइन केंद्रों का जीर्णोद्धार कर लिया जाएगा, ताकि बेहतर माहौल में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हो सके.

Undefined
Photos: पारण परेड समारोह में बोले cm हेमंत सोरेन, सभी पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स का होगा जीर्णोद्धार 7

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पुलिस विभाग की अपनी स्वास्थ्य सेवा हो, इस दिशा में सरकार विचार कर रही है. इसका मकसद पुलिसकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि वे और भी बेहतर तरीके से अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बेस्ट कैडेट (ओवरऑल) अर्चना कुमारी, बेस्ट कैडेट (इंडोर) भीमराज विश्वकर्मा, बेस्ट कैडेट (आउटडोर) विक्रम कुमार तिवारी और बेस्ट कैडेट (शूटिंग) मंजू कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसके अलावा ट्रेनिंग-इन-चार्ज और पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार महतो सम्मानित किए गए.

Undefined
Photos: पारण परेड समारोह में बोले cm हेमंत सोरेन, सभी पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स का होगा जीर्णोद्धार 8

सत्र 2020-22 के 574 जवानों ने बोकारो JAP-4 के प्रशिक्षण संस्थान में कुल 215 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इसमें एस.आई आर.बी-01 दुमका के कुल 13 जवान, जिसमें 4 पुरुष एवं 9 महिला, एस.आई.आर.बी- 2 खूंटी के कुल 5 पुरुष जवान, आई.आर.बी-8 गोड्डा के कुल 556 जवान, जिसमें 377 पुरुष एवं 179 महिला जवानों ने विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त किए. पारण परेड समारोह में गोमिया विधायक लंबोदर महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, डीजीपी नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, एडीजीपी प्रशांत सिंह, डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, समादेष्टा JAP-4 अश्विनी कुमार, JAP-4 के पदाधिकारी, प्रशिक्षु जवान एवं उनके परिजन उपस्थित थे.

रिपोर्ट : मुकेश झा, बोकारो

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें