33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Apple MacBook Pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा

Apple ने 14 इंच और 16 इंच वाले मैकबुक प्रो (MacBook Pro) (2023 Edition) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रॉसेसर के साथ उतारा है. वहीं, Mac mini में M2 CPU दिया गया है. इसमें M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प उपलब्ध है.

Undefined
Apple macbook pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा 6

Apple MacBook Pro with M2 Pro and M2 Max Launch Price Specs: ऐपल (Apple) ने 14 इंच और 16 इंच की साइज में मैकबुक प्रो (MacBook Pro) को लॉन्च कर दिया है. मैकबुक के साथ-साथ ऐपल ने M2 सीरीज का प्रॉसेसर से लैस मैक मिनी (Mac mini) डेस्कटॉप कंप्यूटर भी पेश किया है.

Undefined
Apple macbook pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा 7

Apple ने 14 इंच और 16 इंच वाले मैकबुक प्रो (MacBook Pro) (2023 Edition) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रॉसेसर के साथ उतारा है. वहीं, Mac mini में M2 CPU दिया गया है. इसमें M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प उपलब्ध है.

Undefined
Apple macbook pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा 8

Apple MacBook Pro (14 inch) की शुरुआती कीमत 1,99,900 रुपये है, वहीं MacBook Pro (16 inch) की कीमत 2,49,900 रुपये से शुरू होती है. इन दोनों लैपटॉप को लेकर कंपनी ने 22 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया है. दोनों लैपटॉप सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध होंगे.

Undefined
Apple macbook pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा 9

Apple MacBook Pro (2023) का नया 14 इंच और 16 इंच मॉडल चुनिंदा देशों के ग्राहक ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी उपलब्धता मंगलवार 24 जनवरी से शुरू होगी. दोनों मॉडल के साथ Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलेगा और अपडेटेड HDMI पोर्ट भी है, जिसे लेकर कंपनी का 8K एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का दावा है.

Undefined
Apple macbook pro भारत में लॉन्च, यहां जानिए कब-कहां-कितने में मिलेगा 10

Apple MacBook Pro के 2023 एडिशन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले, कनेक्टिविटी की विस्तृत सीरीज, 1080p फेसटाइम HD कैमरा, छह स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टूडियो क्वालिटी माइक का सपोर्ट दिया गया है. 14 इंच वाला मॉडल की मोटाई 15.5mm है और वजन 1.63 किलो है. वहीं, 16 इंच वाला मॉडल 16.8mm पतला है और वजन 2.16 किलोग्राम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें