बेरोजगारी पर बोले देव ज्योति, कहा केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण एक फीसदी से भी कम लोगों को मिली नौकरी

पटना में वीआईपी के प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा की वर्ष 2019-20 में सिर्फ 1.47 लाख लोगों को ही रोजगार प्राप्त हुआ वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो इसी साल देश में लोकसभा चुनाव हुए थे और कोरोना महामारी की भी शुरुआत हुई थी.
पटना में विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार संसद में भी यह मान चुकी है कि सरकारी नौकरी के लिए जितने लोगों ने आवेदन किया था, उसमें से एक फीसदी से भी कम लोगों को ही नौकरी मिल पायी है. यह सरकार की बहुत बरी विफलता है.
वीआइपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि पहले जब विपक्षी दल बोला करते थे तो सरकार इसे आरोप बता कर नकार दिया करती थी लेकिन सरकार अब खुद इस बात को मान रही है कि वर्ष 2014 -15 से लेकर 2021-22 के बीच कुल 22.05 करोड़ लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया. इन सभी लोगों ने केंद्र सरकार के अलग – अलग विभागों में नौकरी के लिए आवेदन किया.
देव ज्योति ने कहा की वर्ष 2019-20 में सिर्फ 1.47 लाख लोगों को ही रोजगार प्राप्त हुआ वहीं अगर साल 2019 की बात करें तो इसी साल देश में लोकसभा चुनाव हुए थे और कोरोना महामारी की भी शुरुआत हुई थी. आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि पिछले 8 सालों में कुल 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया जिसमें से केवल 7 लाख 22 हजार 311 लोगों का ही चयन हुआ. जो कि कुल आवेदन की तुलना में सिर्फ 0.33 फीसदी ही है.
Also Read: बिहार में बढ़ी रोजगार मांगने वाले बेरोजगारों की तादाद, ताजा आकड़ों से समझें कैसे हैं हालत
देव ज्योति ने कहा कि हकीकत है कि सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो रही है. रोजगार का मामला हो या महंगाई का मामला हो सरकार दोनों मामलों में फेल होती दिख रही है और इसी कारण से देश की जनता त्रस्त है. उन्होंने इसके लिए सरकार की आर्थिक नीति को दोषी बताया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




