पटना. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के लिए Bollywood में एक पहचान बन गए थे. उनके निधन के बाद भी बिहार के साथ- साथ देश के लोगों के दिलों में उनके लिए हमेशा प्यार रहता है. हमेशा अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं. बिहार के लोगों में उनके लिए दिवानगी आज भी जीवित है. दरअसल हाल ही में पर्यटन मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में उनके नाम पर फिल्म सिटी बनाने की बात कही.
बीते बुधवार को दशहरा पर्व का समापन हुआ. नवरात्रि के दौरान पटना में एक कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री तेज प्रताप यादव और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंचे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) को लेकर एक बड़ी बात कह दी. उन्होंने उनके नाम पर बिहार में फिल्म सिटी बनाने की बात कही. ये बात सुन सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वाले फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि कला एवं संस्कृति मंत्री से वो बिहार में फिल्म सिटी बनाने को लेकर बात करेंगे. इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार से भी बात करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं काफी दिन से इस प्रयास में हूं हमारे बिहार के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के नाम पर फिल्म सिटी बनाया जाए. ताकि हमारे प्रदेश के यहां यहीं से अच्छे कलाकार बने.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को हुआ था. 34 साल की उम्र में सुशांत ने अलविदा कह दिया था. सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. हालंकि उनकी मृत्यु काफी सुर्खियों में रहा. सुशांत की मौत का केस लंबा चला, कई एजेंसियों ने इसकी जांच की. लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला. सुशांत की मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया. वहीं, सुशांत बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में दे चुके हैं. उनकों आज भी करोड़ों फैंस बहुत प्यार करते हैं.