19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav Audio Case : लालू की मिमिक्री या ऑरिजनल आवाज ! ऑडियो क्लिप मामले में रांची जेल अधीक्षक ने किया बड़ा ‘खुलासा’

Lalu yadav audio clip row : बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव से पहले कथित तौर पर बीजेपी विधायक से बातचीत मामले में लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब इस मामले में जेल अधीक्षक ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के सेल में मोबाइल की एंट्री हुई थी.

Lalu yadav news : बिहार विधानसभा स्पीकर चुनाव से पहले कथित तौर पर बीजेपी विधायक (BJP MLA) से बातचीत मामले में लालू यादव (Lalu Yadav News) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब इस मामले में जेल अधीक्षक ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव के सेल में मोबाइल की एंट्री हुई थी. जेल अधीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लालू यादव के सेल में सुरक्षाकर्मियों के चूक के कारण मोबाइल फोन पहुंचा.

लालू यादव की ऑडियो टेप वायरल होने के बाद इस मामले में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने जांच की. उन्होंने अपनी जांच में पाया कि सुरक्षाकर्मियों से हुई चूक के कारण लालू के पास मोबाइल पहुंचा. आरोप है कि लालू से मिलने जाने वालों की जांच ढ़ंग से नहीं की गयी, जिससे मोबाइल उन तक पहुंचा और फिर पूरे देश में यह समाचार सुर्खियों में रहा.

क्या कहते हैं एसएसपी– वहीं इस मामले में रांची के एसएसपी ने प्रभात खबर से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के साथ सेवादार रह रहे हैं. सेवादार जेल का है और वह परिवार वालों से बात करने के लिए मोबाइल रखता है. इसमें सुरक्षाकर्मियों की क्या गलती.

ऑडियो वायरल हुआ था– बता दें कि स्पीकर के चुनाव से पहले लालू यादव का एक कथित ऑडियो टेप वायरल हुआ था. टेप वायरल होने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था.

Also Read: Lalu Yadav Viral Audio Case : लालू पेइंग वार्ड में शिफ्ट, पटना में प्राथमिकी, रांची में पीआइएल

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel