10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: उदय पाल मर्डर केस का खुलासा, ओझा-गुणी से परिजनों की मौत के शक में कर दी थी हत्या

Jharkhand Crime News: पलामू पुलिस ने नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव में हुई उदय पाल की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में रबदा के सागर पाल, चतुर्गुण पाल व गढ़वा रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया के गणेश पाल का नाम शामिल है.

Jharkhand Crime News: पलामू पुलिस ने नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव में हुई उदय पाल की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में रबदा के सागर पाल, चतुर्गुण पाल व गढ़वा रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया के गणेश पाल का नाम शामिल है. यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने दी. हत्या के आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है कि परिवार में लगातार मौत से वे आक्रोशित थे. इसी कारण उदय पाल की हत्या कर दी.

पूछताछ में स्वीकारा अपरा

एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि 24 जून को पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के रबदा के उदय पाल (50 वर्ष) की हत्या लाठी से पीट-पीटकर कर दी गयी थी. मृतक के पुत्र प्रीत पाल के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के निर्देश पर घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम ने संदेह के आधार पर गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की थी, तो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

Also Read: JEE Main Result 2022: जमशेदपुर के सृजन रंजन बने कोल्हान टॉपर, JEE एडवांस का ये है प्लान

मौत से था आक्रोश

एसडीपीओ श्री कुमार के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उनलोगों के परिवार में लगभग दो साल में पांच लोगों की मौत हो गयी और सभी मौत एक तरीके से हुई है. आरोपियों के अनुसार मौत का कारण उदय पाल का ओझा गुनी होना है. सागर पाल के पुत्र की मौत के बाद 24 जून को पत्नी की मौत हुई थी. पत्नी की मौत से आक्रोशित सागर ने अपने परिवार व कुछ रिश्तेदार के साथ योजना बना कर रात्रि में ओझा उदय पाल की हत्या कर दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास, नंदकिशोर दास, कुणाल राजा मौजूद थे.

Also Read: PM Modi Deoghar Visit:पीएम मोदी को क्या भेंट करेंगे सांसद निशिकांत दुबे, CM हेमंत सोरेन ऐसे करेंगे स्वागत

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर, पलामू

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel